नैनीताल: अरविंद कुमार पाण्डे ने संभाला मुख्य विकास अधिकारी का कार्यभार, विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
1 min read


नैनीताल: अरविंद कुमार पाण्डे ने संभाला मुख्य विकास अधिकारी का कार्यभार, विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
नैनीताल/भीमताल (साउथ एशिया 24×7 डेस्क): नैनीताल जिले के नवागंतुक मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अरविंद कुमार पाण्डे ने विकास भवन भीमताल पहुँचकर अपना विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने जिले की विकास योजनाओं को गति देने की प्राथमिकता दोहराई।
अधिकारियों के साथ पहली समीक्षा बैठक
पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद सीडीओ अरविंद कुमार पाण्डे ने विकास भवन स्थित सभागार में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एक परिचय बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने जिले में वर्तमान में संचालित केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न विकासपरक योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़ी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुँचना सुनिश्चित किया जाए।
विकास भवन में जोरदार स्वागत
इससे पूर्व, विकास भवन भीमताल पहुँचने पर नवनियुक्त सीडीओ का अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी ने उन्हें ग्राम्य विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अंतर्गत चल रही महत्वपूर्ण परियोजनाओं और विकास कार्यों की वर्तमान प्रगति से अवगत कराया।
प्राथमिकताएँ:
अरविंद कुमार पाण्डे ने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए ताकि विकास कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने कहा कि जिले का चहुंमुखी विकास और पारदर्शी कार्यप्रणाली उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेगी।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सहित विकास भवन के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
