COVID 19 news यूपी और उत्तराखंड में कोविड-19 का धमाका, एक्शन में सरकार
1 min read

यूपी और उत्तराखंड में कोविड-19 का धमाका, एक्शन में सरकार
लखनऊ से संदीप कुमार,
देहरादून से दीपक नारंग की रिपोर्ट
हम सनसनी नहीं फैलाते, खबर बताते हैं क्योंकि हम बात करते हैं मुद्दे की,
साउथ एशिया 24 * 7 का मतलब पक्की खबर
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कोविड-19 मरीजों की तादाद में अचानक बड़ा इजाफा हुआ है उत्तर प्रदेश में 1 दिन में कोविड-19 के 97 मरीज मिले हैं जबकि उत्तराखंड में यह संख्या 90 है।
राजधानी देहरादून में लगातार कोविड-19 के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मरीजों की तादाद बढ़ रही है जिस तरह से मरीजों की तादाद बढ़ी है ।
उसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बरतने के आदेश जारी किए हैं । कोविड-19 के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं ।
जिस तरह से मरीजों की तादाद बढ़ रही है ऐसे में एक बार फिर से सरकार चौकसी बढ़ा रही है उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अप्रैल के महीने में मरीजों की तादाद बढ़ी है मगर स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी में जुटा हुआ है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में मरीजों की तादाद बढ़ गई है यह आंकड़ा पिछले दो-तीन महीनों में सबसे ज्यादा बताया जा रहा है क्योंकि जिस तरह से मरीजों की तादाद बढ़ रही है उसके मद्देनजर कोविड-19 के डेडिकेट हॉस्पिटल राजधानी देहरादून के दून हॉस्पिटल की सेवाओं को और बेहतर करने पर किया जा रहा है देहरादून हरिद्वार उधमसिंह नगर नैनीताल अल्मोड़ा के साथ में उत्तरकाशी और चंपावत जैसे जिलों में भी मरीज देखने को मिल रहे हैं । जिसके मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की कोशिश हो रही है।
जिस तरह से मरीजों की तादाद बढ़ रही है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन अभियान को चलाने पर फोकस करने जा रहा है उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड की सरकार को भी 19 के मरीजों को लेकर चौकसी बरतने की बात कर रही है और बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन अभियान चलाने का प्लान तैयार किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके फिलहाल जिस तरह से मरीजों की तादाद बढ़ रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।
Social work