Big news 3_3 हजार रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के लाभार्थियों को हुई जारी
1 min read3 _3 हजार रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के लाभार्थियों को हुई जारी
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला करते हुए मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत बच्चों को दी जाने वाली ₹3000 की मासिक किस्त को आज जारी कर दिया है।
महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बैसाखी के मौके पर शुभकामनाएं प्रदेशवासियों को दी है वही उनका कहना है कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत 6256 लाभार्थियों को 3 ₹3 हजार की आर्थिक धनराशि जारी की गई है ।
उनका कहना है कि इस तरह से 18768000 धनराशि जारी की गई है यह धनराशि पी एफ एम एस के माध्यम से डिजिटल भुगतान के लिए उनको खातों में जारी की गई है ।
आपको बता दें कि महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों के साथ में मीटिंग की थी और पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की सूची तैयार की गई थी।
जिसके तहत पूरे प्रदेश में 6256 लाभार्थियों को मासिक धनराशि तीन 3.3 हजार की धनराशि जाती है या धनराशि पी एफ एम एस के तहत डिजिटल तौर पर दी जाती है ताकि लाभार्थियों के खाते में धनराशि पहुंच सकें ।
आपको बता दें कि महिला बाल विकास मंत्री लाभार्थियों के अभिभावक की भूमिका निभा रही हैं क्योंकि उनके ही दिशानिर्देश में कई विभागों के अधिकारी भी काम कर रहे हैं और लाभार्थियों को उनकी धनराशि पहुंचाने में मदद कर रहे हैं
खासतौर से महिला बाल विकास विभाग विद्यालय शिक्षा विभाग स्वास्थ्य उच्च शिक्षा विभाग तकनीकी शिक्षा कौशल विकास सेवायोजन व अन्य विभागों के अधिकारी इस योजना को सही तरीके से लागू करने में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं।
बाल कल्याण समिति अपने जिले के लाभार्थी बच्चों की सभी जरूरी सामान भी जिलाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध करा रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि इस योजना के जरिए लाभार्थियों को पी एफ एम एस के तहत डिजिटल तौर पर भुगतान किया जा रहा है ताकि उनको शत प्रतिशत धनराशि मिल सके ।
उन्हें किसी तरह से कोई परेशानी ना होने पाए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रदेश सरकार पूरी निष्पक्षता पारदर्शिता और गंभीरता के साथ में काम कर रही है सरकार लाभार्थियों के लिए एक अभिभावक के रूप पर रूप में खड़ी है।
वही महिला बाल विकास के सचिव का कहना है कि सरकार के दिशा निर्देश पर सभी जिलों के लाभार्थियों को एक साथ धनराशि प्रदान की जाती है और उनको धनराशि दी जा चुकी है।