Updates corona उत्तराखंड में कोरोना का टूटा कहर, 1 की मौत, 255 हुए मरीज
1 min read
उत्तराखंड में कोरोना का टूटा कहर, 1 की मौत, 255 हुए मरीज
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड में कोविड 19:का बड़ा धमाका हुआ है आज पूरे प्रदेश में 106 मरीज मिले हैं इस तरह से पूरे प्रदेश में मरीजों की संख्या 255 हो गई है जबकि कोरोना के एक मरीज की मौत हुई है।
आज राजधानी देहरादून में 55 नए मरीज मिले हैं इस तरह से कोविड के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले 3 दिनों से लगातार मरीजों की तादाद बढ़ रही है जिस तरह से कोविड पैर पसार रहा है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में अपनी नई प्लानिंग शुरू की है।
दिल्ली एनसीआर उत्तर प्रदेश के साथ अन्य राज्यों में भी कोविड-19 मरीजों की तादाद बढ़ रही है जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों में जुट गया है आपको बता दें कि प्रदेश में 22 अप्रैल से चार धाम की यात्रा शुरू होने जा रही है जिसमें देश विदेश के भारी तादाद में श्रद्धालु आएंगे
क्योंकि अभी तक 13 लाख से अधिक श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन चुके हैं ऐसे में स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 बेहतर इलाज का प्लान बना रहा है यही वजह है कि चारधाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य विभाग में 50 हेल्थ एटीएम लगाए हैं ताकि श्रद्धालुओं हेल्थ चेक करा सके।
उत्तराखंड सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में लगी हुई है ताकि आने वाले दिनों में और बेहतर तरीके से इलाज हो सके और मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सके राजधानी देहरादून की दून हॉस्पिटल को कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया गया है और लगातार स्वास्थ्य विभाग अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठा रहा है ।
हाल में स्वास्थ्य सचिव ने भी कोविड-19 हॉस्पिटल का दौरा किया था अधिकारियों के साथ में मीटिंग की थी ताकि बेहतर तरीके से इलाज का इंतजाम हो सके स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोविड-19 व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। ताकि किसी तरह से मरीजों को परेशानी ना उठानी पड़े।