Breaking 14 से 20 अप्रैल 2023 अग्नि शमन सेवा सप्ताह
1 min read14 से 20 अप्रैल 2023 अग्नि शमन सेवा सप्ताह
ब्यूरो रिपोर्ट
आज ही के दिन वर्ष 1944 को मुम्बई के बन्दरगाह पर खड़े इग्लैण्ड के फोर्ट स्ट्रिकेन नामक 9 हजार टन वाले जहाज में भीषण अग्नि दुर्घटना घटित हुई थी। इस अग्निकाण्ड के दौरान हुऐ विस्फोट में अग्नि शमन कार्य करते हुऐ 66 फायर सर्विस कर्मी शहीद हो गये थे। उन शहीद हुए फायरमैनों तथा उसके उपरान्त अपने कर्तव्यों का पालन करते हुऐ दिवगंत फायर सर्विस अधिकारियों / कर्मचारियों की स्मृति में प्रति वर्ष 14 अप्रैल को समस्त राष्ट्र की अग्नि शमन सेवायें *”अग्नि शमन सेवा दिवस”* मनाती हैं, जिसमे उक्त दिवंगत शहीदों की सेवा भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया जाता है।
आज दिनाँक 14/04/23 को मुख्य फायर स्टेशन गांधी रोड देहरादून पर अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया, जिसमें दलीप सिंह कुँवर, पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर, उपनिदेशक (तकनीकी) एस० के० राणा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेन्द्र सिंह खाती, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देहरादून सुनील दत्त तिवारी, एवं 14 अप्रैल 2023 की परेड़ एवं डैमो हेतु आये अग्निशमन अधिकारी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम के प्रारम्भ में शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
फायर स्टेशन देहरादून पर आधुनिक अग्निशमन एवं बचाव उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। कार्यक्रम के दौरान श्री दलीप सिंह कुँवर, पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद देहरादून में कुल 06 फायर स्टेशन, 01 फायर सर्विस यूनिट तथा एक उप अग्निशमन केन्द्र स्थापित है, जो निम्न प्रकार है। मुख्य फायर स्टेशन, गांधी रोड देहरादून, उप केन्द्र वाटर वर्क्स दिलाराम बाजार, फायर स्टेशन ऋषिकेश, फायर स्टेशन मसूरी, फायर स्टेशन विकास नगर तथा फायर स्टेशन सेलाकुई ( औद्योगिक क्षेत्र), फायर स्टेशन डोईवाला तथा 01 फायर सर्विस यूनिट त्यूनी ।
इन सभी फायर स्टेशनों पर वर्ष 2022 में जनपद देहरादून के अन्तर्गत कुल 632 अग्नि दुर्घटनाओं की सूचनायें प्राप्त हुई, जिन पर कार्य करते हुए रू0 4,88,69,237/- की क्षति हुई तथा फायर सर्विस यूनिटों के उत्कृष्ठ प्रयासों के फलस्वरूप रू0 51,19,72,152 /- की सम्पत्ति को जलने से बचा लिया गया। इन अग्निकाण्डों पर 03 मनुष्यों को बचाया गया।
इसी प्रकार कुल 98 जीव रक्षा पुकारें प्राप्त हुई। जिनमें 28 मनुष्यों व 06 पशुओं की मृत्यु हुई है। फायर सर्विस यूनिटों के प्रयासों से 216 मनुष्यों तथा 48 पशुओं को बचाया गया।
वर्ष 2022 में कुल 135 वनाग्नि की घटनाये, 15 स्थानों में जल भराव एवं 76 स्थानों पर पेड़ गिरने की सूचनायें प्राप्त हुई।
जनपद से कुल 73 फायर सर्विस कर्मचारियों को एडवांस सर्च एण्ड रेस्क्यू प्रशिक्षण प्रदान कराया गया है। सप्ताह भर विभिन्न संस्थानों में इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें। जनपद के फायर स्टेशनों पर अति आधुनिक एंव उच्च तकनीकी वाले संयन्त्र एंव उपकरणों को रखा गया है। जिससे अग्निकाण्डों एवं अन्य प्रकार की आपदा के समय त्वरित बचाव कार्य करने की क्षमता में वृद्धि हुयी है। वर्तमान समय जनपद के फायर स्टेशनों में हाई प्रेशर वाटर टेण्डर, हाइड्रोलिक प्लेटफार्म, हाई प्रेशर फोम टेण्डर पोर्टेबुल पम्प, डी०सी०पी० टेण्डर, मिनी वाटर टेण्डर तथा जीव रक्षा वाहनों सहित आपदा प्रबन्धन के उपकरण यथा काम्बी टूल्स हाइड्रोलिक स्प्रेडर, हाड्रोलिक कटर, डायमण्ड चेन शॉ, एयर कम्प्रेशर मशीन जैसे अन्य उपयोगी उपकरण उपलब्ध है।