Southasia24×7Almora जिला स्तर की योजनाओं की हुई समीक्षा जनप्रतिनिधियों ने रखी अधिकारियों के सामने समस्याएं
1 min readजिला स्तर की योजनाओं की हुई समीक्षा जनप्रतिनिधियों ने रखी अधिकारियों के सामने समस्याएं
ललित बिष्ट
अल्मोड़ा
जिला पंचायत स्तर पर चल रही योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विकास खंड के कई जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया इस मौके पर जन सहभागिता बढ़ाने पर विचार मंथन किया गया कि कैसे सरकार की योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाया जा सकता है।
लाभार्थियों को योजनाओं से आच्छादित किया जा सकता है सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन में जनप्रतिनिधियों ने जहां अधिकारियों के सामने अपने सुझाव रखे ।
वही कृषि उद्योग साथ में सड़क की समस्याओं से भी अधिकारियों को रूबरू कराया पर्वतीय क्षेत्रों में सबसे ज्यादा जंगली जानवरों से फसलों को नुकसान हो रहा है ।
उसकी रोकथाम को लेकर कार्ययोजना बनाने पर विचार मंथन किया गया ताकि हम लोगों को राहत मिल सके किसान अपनी फसलों को लगा सके।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आज द्वाराहाट विकासखण्ड सभागार में विशेष कार्याधिकारी देहरादून ललित मोहन आर्य द्वारा जनप्रतिनिधियों व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनसंवाद किया गया।
जिसमें जनप्रतिनिधियों ने राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं में आ रही समस्याओं को प्रमुखता से रखा।
जिसमें उपजिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा द्वारा आधार केंद्र को सुचारू करने और आवारा जानवरो की टैगिंग कर डाटा बेस तैयार करने का सुझाव दिया।
साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा मनरेगा में एमएमएस हाजरी में आ रही समस्याओं और जल जीवन मिशन योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना,पर्यटन विभाग समाज कल्याण,आदि विभागों से सम्बन्धित थी। इस दौरान लोगों द्वारा आवारा जानवरों व जंगली जानवरों द्वारा कृषि को काफी नुकसान हो रहा है ।
जिस पर विशेष कार्याधिकारी द्वारा बताया गया कि इन सभी समस्याओं को शासन स्तर पर प्रमुखता से रखा जायेगा।
व्यवहारिक समस्याओें को शासन के सम्मुख रखा जायेगा
इस दौरान उन्होंने संचालित योजनाओं से सम्बन्धित सूचनाओं व आकड़ों की जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों से प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की सूचना व उनमें आ रही व्यवहारिक समस्याओें को शासन के सम्मुख रखा जायेगा।
New York police van