देखिए लाइव ,केदारनाथ धाम के खुले कपाट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की पूजा
1 min readकेदारनाथ धाम के खुले कपाट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की पूजा
ब्यूरो रिपोर्ट
आज केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 6:20 पर पूरे विधि विधान के साथ खोल दिए गए हैं इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा अर्चना की सुबह के वक्त कड़ाके की ठंड के बीच केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि विधान के साथ खोल दिए गए।
बाबा केदार के जयघोष के साथ पूरा वातावरण भक्तिमय में देखने को मिला है सुबह के वक्त काफी ठंड के बीच देश-विदेश के श्रद्धालु कपाट खुलने के मौके पर दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। बहुत ही उत्साह उमंग भक्ति श्रद्धा आस्था अध्यात्म का वातावरण देखने को मिला है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे और पूरे विधि विधान के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा अर्चना की.
*LIVE: श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर दर्शन-पूजन एवं भण्डारे का शुभारम्भ*
इस मौके पर उनका कहना है कि आज प्रदेश वासियों के साथ देशवासियों की सुख शांति समृद्धि के लिए उन्होंने बाबा केदार से प्रार्थना की पूजा की उनका कहना है कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ धाम में भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह से कोई असुविधा ना होने पाए।
आपको बता दें कि अगले 6 महीने के लिए बाबा केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं 12 ज्योतिर्लिंगों में से शामिल बाबा केदारनाथ का धाम भक्तों के लिए हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है देश-विदेश के श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के धाम पहुंचते हैं पूजा अर्चना करते हैं ।
वहीं श्रद्धालुओं का कहना है कि पिछले दो-तीन दिनों से लगातार यात्रा करके बाबा केदारनाथ के धाम पर पहुंचे हैं उन्हें अपनी थकान, पीड़ा अब कुछ भी याद नहीं है और केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा भोले का प्रदर्शन कर रहे मध्य प्रदेश आंध्र प्रदेश हैदराबाद कर्नाटक महाराष्ट्र बिहार दिल्ली यूपी पंजाब उत्तराखंड पश्चिम बंगाल उड़ीसा के साथ देश के अलग-अलग कोनों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आज बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं ऊं नमः शिवाय के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला तेज हो गया है।
केदारनाथ धाम में आज से हेलीकॉप्टर की सेवा भी शुरू हो चुकी है जिन यात्रियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराकर टिकट बुक कराया है आज से उनकी हेलीकॉप्टर की सेवा भी शुरू हो गई है