Almora news उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने शिविर का किया आयोजन, लोगों को मिला लाभ
1 min read
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने शिविर का किया आयोजन, लोगों को मिला लाभ
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं न्यायाधीश महोदय के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा पंचायत भवन नोलाकोट (द्वाराहाट) में आज को वृह्द बहुउद्देशीय विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दूर दराज क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगो को जानकारी दी गयी कि अब पोस्ट आफिसों के माध्यम से विधिक सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के सीनियर सिविल जज/सचिव जिला विधिक प्रधिकरण अल्मोड़ा शचि शर्मा ने देते हुए लोगों से विधिक सेवाओं का लाभ लेने की अपील की।शिविर में विभिन्न गांवो से आए लोगों को उन्होंने विधिक सेवा संबंधी जानकारी दी व चाइल्ड फ्रेंडली लीगल सर्विसेज व सुरक्षा कानूनों की जानकारी को जरूरी बताते हुए कई जरूरी मसलों पर उपयोगी मार्गदर्शन किया गया।
उन्होंने लोगों से डाक घरों के माध्यम से भी अपनी समस्या को निशुल्क प्रेषित करने को कहा. उन्होंने निशुल्क कानूनी सहायता लेने वाले लोगों की पात्रता व शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह प्रतिषेध,गिरफ्तारी से पूर्व व गिरफ्तारी के स्तर, रिमांड स्टेज, पर तथा गुमशुदा बच्चों के संबंध में स्थानों पर दी जाने वाली सूचना के स्तर पर निशुल्क विधिक सहायता/सेवा प्रदान कराए जाने के संबंध में भी जानकारी दी।
उन्होंने लाेगों से किसी प्रकार की समस्या होने पर क्षेत्र में कार्यरत पीएलवी से सम्पर्क करने को कहा एवम जिला विधिक सेवा प्रधिकरण/ तालुका विधिक सेवा समिति के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करने को कहा,लोगो से कहा गया कि अपने आस पास स्वछता बनाये रखे व जैविक व अजैविक कूड़े को अलग अलग कूड़ेदान में डालने की अपील की गयी।
शिविर में नायाब तहसीलदार ने तहसील संबंधी कार्यों और सेवाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने की अपील की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट से आए हुए चिकित्सकों की टीम द्वारा लोगों की जांच की गई व उनको निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
शिविर में खंड विकास अधिकारी संतोष जेठी, ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला, सहायक समाज कल्याण अधिकारी नमता गोड़,सहित कृषि, राजस्व, उद्यान, सहकारिता विकास आदि विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने विभागों की जानकारी दी।
उक्त शिविर में लगभग 500 से अधिक लोगों ने वृहद बहुउद्देश्यीय विधिक जागरूकता शिविर से लाभ प्राप्त किया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान-रमेश बोरा,पीएलवी दीपा देवी,बीना देवी,अनिता आर्या, मेहन्द्र सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कविता जोशी ने किया।प्राइमरी विद्यालय नोलाकोट छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।