Almora news विधायक ने देर रात हॉस्पिटल का किया निरीक्षण स्वास्थ्य कर्मचारियों में मचा हड़कंप
1 min readविधायक ने देर रात हॉस्पिटल का किया निरीक्षण स्वास्थ्य कर्मचारियों में मचा हड़कंप
रिपोर्ट ललित बिष्ट
द्वाराहाट
द्वाराहाट चौखुटिया विधानसभा के विधायक मदन बिष्ट प्रदेश में अपने दमदार तेवरों के लिए जाने जाते है।लेकिन बीती रात उनका एक नया ही अंदाज देखने को मिला। विधायक आधी रात को स्वास्थ्य व्यवस्था देखने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट में पहुंच गए।मगर कोई भी डॉक्टर वहा मौजूद नहीं होने से वो भड़क गए।
उसके बाद प्रभारी चिकित्सक का फोन बार बार स्विच ऑफ आने से और आग बबूला हो बैठे।उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अल्मोड़ा को फोन कर व्यवस्था की जानकारी मांगी, उन्होंने कहा कि बार बार समझाने के बाद द्वाराहाट अस्पताल में ना कोई मरीज भर्ती होता है,ना ही कोई डॉक्टर रात में यहां ड्यूटी में रहता है।साथ ही उन्हें ड्यूटी में मौजूद डॉक्टरों के शराब पीने की शिकायते भी मिल रही है।
साथ में पहुंचे कुछ अन्य जनप्रतिनिधियों ने बताया कि मरीज के घरवाले डॉक्टर को बुलाने कमरों में जाते है ,साथ ही यहां किसकी ड्यूटी कब है ये जानना भी जनता के बहुत मुश्किल है।
इसलिए मात्र एक रेफर सेंटर बन गया है।
क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि अगर व्यवस्था नही सुधरी तो वो सख्त कदम उठाने से कतराएंगे नही।इसलिए उन्होंने मात्र 1 हफ्ते में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से द्वाराहाट पहुंच बैठक करने को कहा है।
जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उन्हें जल्द जल्द व्यवस्था सुधारने, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी का चार्ट और रोस्टर उन्हें देने का वादा किया है।
विधायक ने कहा की अब वो बार बार यहां आकर व्यवस्थाओ का जायजा लेते रहेंगे और अब कोई लापरवाही होने की दशा में वो सीधे सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगे।
आपको बता दें कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी बेहतर व्यवस्था करने का दावा करता है मगर पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो इसके लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है जिस तरह से एक्सपर्ट डॉक्टर की कमी है ऐसे में जिला हॉस्पिटल को और बेहतर बनाने के लिए कदम उठाने की बात कही जा रही है डीजी हेल्थ डॉक्टर विनीता शाह का कहना है कि डॉक्टर्स की भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है।