चमोली के लांस नायक रुचिन सिंह रावत Chamoli news शहीद,सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी श्रद्धांजलि
1 min readचमोली के लांस नायक रुचिन सिंह रावत शहीद,सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी श्रद्धांजलि
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून पहुंचकर जम्मू कश्मीर में चल रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र में शहीद हुए चमोली निवासी लांस नायक रुचिन सिंह रावत एवं सिरमौर, हिमाचल प्रदेश निवासी शहीद प्रमोद नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले हमारे शहीदों को यह देश हमेशा याद रखेगा। राज्य सरकार हर पल सैनिक परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा हमारी सरकार शहीद रुचिन सिंह रावत के परिजनों की हर संभव मदद करेगी। उन्होंने परिजनों से इस दुख की घड़ी में धैर्य बनाए रखने की अपील की।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक बृजभूषण गैरोला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप कुंवर एवं अन्य लोग मौजूद रहे.
भारतीय सेना कश्मीर में लगातार आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चला रही है ऐसे में कुछ आतंकवादियों को सेना के जांबाज जवानों ने घेर लिया जिसमें घात लगा कर बैठे आतंकियों की गोलाबारी में कुल 5 जवान शहीद हो गए।
एक जवान उत्तराखंड के चमोली जिले के कुलीगढ़ गांव के रहने वाले थे उनका आज पार्थिव शरीर जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी और सेना के जवान भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है भारतीय सेना लगातार आतंकवादियों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है सेना का शौर्य पराक्रम हमेशा युवाओं को प्रेरणा देता रहा है । चमोली जिले के लांस नायक की शहादत हमेशा याद की जाएगी।
उनका कहना है कि शहीद परिवारों के साथ सरकार हमेशा खड़ी है हर संभव सरकार उनके परिवार की मदद कर रही है । आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के शहीद जवान का पार्थिव शरीर भी जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा जहां मोटर मार्ग से पार्थिव शरीर को शहीद के घर भेजा जा रहा है उत्तराखंड सरकार शहीदों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्ति की है।