Almora news देश के आजादी के पहले के कानून से त्रस्त लोगों ने रक्षा राज्यमंत्री से मालिकाना हक की लगाई गुहार
1 min read

देश के आजादी के पहले के कानून से त्रस्त लोगों ने रक्षा राज्यमंत्री से मालिकाना हक की लगाई गुहार
By ललित बिष्ट
अल्मोड़ा
रानीखेत विकास संघर्ष समिति के शिष्टमंडल ने हल्द्वानी सर्किट हाउस जाकर रानीखेत को रानीखेत-चिलियानौला नगरपालिका में समायोजित करने हेतु रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट जी से मुलाकात कर विस्तृत व सार्थक वार्ता की।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पूरा देश आजादी का अमृतकाल मना रहा है वही रानीखेत में अंग्रेजो के शासन काल से चली आ रही व्यवस्था अभी भी चलाई जा रही है।आज भी रानीखेत की जनता अपनी जमीनों और मकान पर मालिकाना हक पाने को तरस रही है।
रक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार नीतिगत फैसले ले रही है, अभी राज्य सरकारों से प्रस्ताव आने बाकी है, जैसे ही प्रस्ताव आएंगे, केंद्र सरकार उसमें अग्रिम कार्यवाही करेगी।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार नीति निर्धारित करने के लिए कई दिशा में कदम उठा रही है ऐसे में देखना वाजिब होगा कि प्रदेश सरकार की तरफ से इस मामले में ठोस कारगर पहल होती है
15 मई से भाजपा का शुरू हो रहा है विशेष अभियान
15 मई से सभी सांसद अपने अपने संसदीय क्षेत्रों में अलग-अलग समुदाय के संभ्रांत लोगों से मुलाकात करेंगे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर उन से चर्चा की जाएगी राज्य सरकार किस तरह से योजनाएं संचालित कर रही है उसके बारे में भी विचार विमर्श किया जाएगा।
भाजपा के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भी इस अभियान में शामिल होंगे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल का कहना है कि 15 मई से लेकर 30 जून तक लगातार अभियान चलाया जाएगा ।
जिसमें सांसद अपने क्षेत्रों में रात्रि विश्राम भी करेंगे आपको बता दें कि 2000 24 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है जिसके चलते इस कार्यक्रम को शुरू किया जा रहा है इसी तरह से इस कार्यक्रम को पहले 1 महीने के लिए निर्धारित किया गया था इसके बाद अब इसमें 15 दिन के समय को और बढ़ा दिया गया है।