उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत पहुंचे अयोध्या, तीमारदारों ने की शिकायत
1 min read

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत पहुंचे अयोध्या, तीमारदारों ने की शिकायत
पंकज पांडे अयोध्या
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया इस मौके पर श्री राम ट्रस्ट न्यास के सचिव के साथ तमाम पदाधिकारी और संत मौजूद रहे।
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने अयोध्या पहुंचकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के निर्माणाधीन मंदिर का स्थलीय जायजा लिया
अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अयोध्या पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया निर्माणाधीन एजेंसी के अधिकारियों से बातचीत की और जानकारी ली किस तरह से भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है उसके बारे में अधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया सबसे पहले भक्ति पथ का निर्माण कार्य पूरा होने जा रहा है ।
भगवान श्री राम के मंदिर के बारे में उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने ली विस्तृत जानकारी
जहां से देश-विदेश के श्रद्धालु मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर पहुंचेंगे और रामलला के दर्शन करेंगे अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है लगातार निर्माण कार्य की समीक्षा हो रही है day-to-day रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी जाती है ।
अयोध्या में अनौपचारिक रूप से स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मीडिया से की बातचीत
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अनौपचारिक रूप से मीडिया से भी बातचीत की उनका कहना है कि काफी समय के बाद उनका अयोध्या आना हुआ है जिस तरह से उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण के बारे में जानकारी दी गई है उससे वे संतुष्ट हैं उनका कहना है कि निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की सराहना
अगले साल तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा उनका कहना है कि अयोध्या का विकास देश में एक कीर्तिमान स्थापित कर रहा है ।
जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार काम कर रही है उसी तरह से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है।
अयोध्या में महर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के तीमारदारों ने स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत से की शिकायत
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की सराहना की वही महर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज भी पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों के साथ में बातचीत की जहां अव्यवस्थाओं को लेकर के तीमारदारों ने स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत भी की उनका कहना है कि काउंटर की कमी होने की वजह से उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इस बारे में अधिकारियों से जानकारी ली और तीमारदारों को बेहतर सुविधा कैसे मिले इस बात पर भी चर्चा की।