पंचायत की बैठक में अधिकारियों कर्मचारियों को अल्टीमेटम, सुधर जाओ, वरना होगी कार्रवाई
1 min readद्वाराहाट विकासखंड में आज क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला की अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन के साथ क्षेत्र के प्रधानगण और क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
जिसकी शुरुआत जोरदार हंगामे के साथ हुई जिसमें विकासखंड में जल संस्थान और जल निगम के द्वारा संचालित विभिन्न पेयजल योजनाओं में आ रही शिकायतों को लेकर अधिकारियो को प्रधानगणों का गुस्सा झेलना पड़ा।
साथ ही उद्यान, कृषि, पर्यटन,स्वास्थ्य, वन पंचायती राज के साथ ही सम्बंधित सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने अपने अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं को सदन के सामने रखा।
जिस पर सदस्यों द्वारा विभागों द्वारा उनकी अनदेखी का आरोप लगाया जिसे देख मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभागीय अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की समस्यायों को जल्द से जल्द से समाधान करने को कहा गया और
प्रत्येक विभाग को हर शुक्रवार विकासखंड मुख्यालय में बैठने को निर्देशित किया।
ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला और कनिष्ठ प्रमुख नंदिता भट्ट ने कमीशन मांगने वाले अधिकारियो और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा की उन तक जिन कर्मचारियों की शिकायत आ रही है वो संभल जाये अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने की तैयारी कर लें।
क्षेत्र पंचायत की बैठक में कृषि वन उद्यान पंचायत के कई प्रस्ताव पर चर्चा की गई ताकि स्थानीय लोगों को इसका फायदा मिल सके बैठक में कृषि की योजनाओं को लेकर भी चर्चा की गई प्रदेश सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही है जिसमें राष्ट्रीय आजीविका मिशन भी शामिल है ताकि स्थानीय स्तर पर लोगों को अपने आजीविका के साधन को बढ़ाने में मदद मिल सके ब्लॉक प्रमुख ने बड़ी गंभीरतापूर्वक योजनाओं की समीक्षा में अपने कई प्रस्ताव को रखे हैं साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर अधिकारी मनमानी तरीके से काम करेंगे तो उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी अक्सर देखने को मिलता है अधिकारी अपने कार्यों में लेटलतीफी हीला हवाली करते हैं जिससे पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिलने में अति विलंब हो जाता है।