Big breaking अतिथि गेस्ट शिक्षकों की बढ़ी ताकत, शिक्षा मंत्री से की मुलाकात
1 min readमाध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के साथ अपनी संबद्धता ले ली है इससे आंतरिक संगठन की ताकत में इजाफा हुआ है भविष्य में अब उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ के साथ मिलकर आंदोलन होगा।
माध्यमिक अतिथि शिक्षकों ने उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड से संबद्धता ली गई । माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय नौटियाल प्रदेश महामंत्री दौलत जगूड़ी प्रदेश मीडिया प्रभारी पुनीत पंत राकेश सिलवाल प्रवीण भट्ट सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने आज उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह पवार प्रदेश महामंत्री पंचम सिंह बिष्ट को मिलकर अपना पत्र सौंपा गया पत्र में स्पष्ट किया गया कि प्रदेश के करीब 4000 से अधिक माध्यमिक अतिथि शिक्षक अब भविष्य में उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड से संबंध रहेंगे।
अतिथि गेस्ट शिक्षकों के संगठन ने ली संबद्धता
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह पवार के नेतृत्व में माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ उनकी लंबित 1 सूत्रीय मांगों के संबंध में प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से विधानसभा में उनके कक्ष में मिलकर के विस्तृत वार्ता की गई ।
प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री को अवगत कराया गया कि विगत वर्ष 2015 में राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में एक खुली भर्ती के माध्यम से आवश्यक मांगों को पूर्ण करते हुए श्रेष्ठता सूची के तहत अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी जो आज कार्य करते हुए 8 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके हैं।
शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत से की मुलाकात
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अतिथि शिक्षकों की भर्ती और सोर्स के माध्यम से अप्रत्यक्ष रूप से नहीं की गई बल्कि विभाग के द्वारा प्रत्यक्ष माध्यम से की गई है इस अवसर पर उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह पवार ने कहा कि समस्त शिक्षक इसी राज्य के नागरिक एवं बेरोजगारों में चयनित होकर नियुक्त किए गए हैं।
और अपने जीवन के स्वर्णिम 8 वर्षों को शिक्षा विभाग को प्रदान कर चुके हैं शासन इन हजारों शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करते हुए इनकी तदर्थ नियुक्ति करने की मांग की गई।
भविष्य में अब पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ के साथ रहेगा संबद्ध
इस अवसर पर सुबह के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा प्रतिनिधिमंडल के ही सामने दूरभाष से अपर निदेशक शिक्षा कुमाऊं मंडल अपर निदेशक गढ़वाल मंडल को दूरभाष पर निर्देशित किया गया है कि नियुक्त शिक्षकों के स्थान पर किसी अन्य की नियुक्ति न करने के निर्देश दिए गए वार्ता के पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल ने विधिवत रूप से अपना पत्र संबद्धता का प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह पवार प्रदेश महामंत्री पंचम सिंह बिष्ट को सौंपा प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री बिष्ट ने शासन से मांग की है।
कि प्रदेश के करीब 4000 से अधिक माध्यमिक अतिथि शिक्षक अब भविष्य में उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड से संबद्ध रहेंगे ।
उन्होंने सरकार से मांग की कि सभी शिक्षकों को रिक्त पदों पर तदर्थ नियुक्ति प्रदान की जाए ।