South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

Big news सायनोटेक दून मानसून 10K रन 2023 (तीसरा संस्करण) का देहरादून में आयोजित हुआ।

1 min read

सायनोटेक दून मानसून 10K रन 2023 (तीसरा संस्करण) का देहरादून में आयोजित हुआ।

सायनोटेक, दून मानसून रन 2023 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा – स्वस्थ मन, वचन एवं कर्म के लिए मनुष्य का निरोगी होना आवश्यक।

ब्यूरो रिपोर्ट

देहरादून, 9 जुलाई 2023: त्रिकोण सोसायटी, थ्रिल जोन, उत्तराखंड पर्यटन और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, उत्तराखंड की ओर से सायनोटेक, दून मानसून 10K रन 2023 (तीसरा संस्करण) का 9 जुलाई 2023, रविवार को सुबह 6 बजे एसटीपीआई आईटी पार्क, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून शुरु की गयी। इस संस्करण की थीम ड्रग दुरूपयोग के खिलाफ दौड़ें रखा गया था , जिसमे लगभग 1000 पुरुष और महिला प्रतिभागी इस संस्करण में भाग लिया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून में त्रिकोण सोसायटी, थ्रिल जोन, उत्तराखंड पर्यटन और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, उत्तराखंड ओर से सायनोटेक द्वारा आयोजित दून मानसून 10K रन 2023 (तीसरा संस्करण) मुख्यः अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस संस्करण की थीम “ड्रग दुरूपयोग के खिलाफ दौड़ें” रही। इस दौरान खिलाड़ियों ने मैराथन के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। मंत्री ने मैराथन में प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया और उनके उज्वल भविष्य की कामना भी की। गौरतलब है कि इस मैराथन में प्रत्येक वर्ग के लोगो के साथ साथ दिव्यांग खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया और अपना शानदार प्रदर्शन भी किया।

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि एक अच्छे समाज के लिए सबका स्वस्थ शरीर होना जरूरी है। स्वस्थ मन, वचन एवं कर्म के लिए मनुष्य का निरोगी होना जरूरी है। उन्होंने कहा हर चीज की शुरुवात व्यक्ति को स्वयं से करनी चाहिए। नशा रोकथाम और जागरूकता के लिए इस मैराथन के आयोजन के लिए आयोजको को भी बधाई दी। उन्होंने कहा निश्चित ही इस प्रकार के आयोजनों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खेल और खिलाड़ियों के लिए निरंतर प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और उसके उत्थान के लिए अनेकों पहल की जा रही है। मंत्री ने कहा प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नशा से मुक्ति के लिए सबको दृ़ढ़ संकल्प लेना होगा।

सुश्री नेहा शर्मा, निदेशक त्रिकोण सोसायटी, ने कहा , “मुझे खुशी है कि प्रतिभागियों ने देहरादून में आज आयोजित हुई दून मानसून 10K रन 2023 में बाद चढ़ कर उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस वरह दून मानसून दौड़ की थीम ड्रग दुरूपयोग के खिलाफ दौड़ें रखा गया। जो कि लोगों को जागरूक करेगी उन्हें अपने जीवन में कोई भी ड्रग नहीं लेनी चाहिए। और दूसरों को भी इस बात के लिए जागरूक करेंगे कि वे ड्रग का उपयोग न करें और स्वस्थ जीवन जियें ।”

 

सायनोटेक, दून मानसून रन 2023 के परिणामो के बारे में बताते हुए श्री पीसी कुशवाहा, संस्थापक-थ्रिल जोन ने कहा, ” आज की दौड़ का आयोजन एसटीपीआई आईटी पार्क, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून से शुरू होकर सहस्त्रधारा डाइवर्जन की ओर आगे बढ़ा । 5 किलोमीटर श्रेणी के प्रतिभागियो ने डाइवर्जन से यू -टर्न लिया और आईटी पार्क की ओर लौटकर अपनी दौड़ पूरी की । 10 किलोमीटर श्रेणी के प्रतिभागी डाइवर्जन से आगे कालागांव की ओर दौड़ते कर नवराज फार्म्स तक पहुंचें और वहां से यू -टर्न लेकर वहां से वापस आकर आईटी पार्क, सहस्त्रधारा रोड पहुंच कर 10 किलोमीटर दौड़ पूरी की। आज आयोजित सायनोटेक, दून मानसून 10K रन 2023 (तीसरे संस्करण) में 10 कि मी में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में पुरुष वर्ग में सौरभ शर्मा तथा महिला वर्ग में वर्णिका शर्मा प्रथम स्थान पर रही। 19 से 30 आयु वर्ग में पुरुष वर्ग में सतपाल तथा महिला वर्ग में ईशा शर्मा प्रथम स्थान पर रही। 31 से 40 आयु वर्ग में जयद्रथ सिंह प्रथम स्थान पर रहे । 41 से 50 आयु वर्ग में पुरुष वर्ग में मोहित जैन तथा महिला वर्ग में शशी मेहता प्रथम स्थान पर रही । 51 से 70 आयु वर्ग में तारा बहादुर थापा प्रथम स्थान पर रहे।

71 से 100 आयु वर्ग में तारा गुरुफूल सिंह प्रथम स्थान पर रहे और कपल वर्ग में प्रदीप यादव और पूनम यादव प्रथम स्थान पर रही। 5 कि मी दौड़ में पुरुष वर्ग में दीपक रावत तथा महिला वर्ग में सरिता प्रथम स्थान पर रही। 5 कि मी दौड़ में कपल कैटगरी में शुभम अरोरा और भावना अरोड़ा प्रथम स्थान पर रही।सोलमेट कैटेगरी में वर्ग में प्रभजोत और गुरसिधक प्रथम स्थान पर रहे ।”

इस अवसर पर  आशा नौटियाल , प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा,  रूचि भट्ट , प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा,  नेहा शर्मा, निदेशक त्रिकोण सोसायटी,  पीसी कुशवाहा, संस्थापक-थ्रिल जोन और उदित हांडा – सीईओ सायनोटेक मौजूद थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!