Uttrakhand news मानसी नेगी ने रचा इतिहास ,वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम में देश का करेंगी नेतृत्व
1 min readमानसी नेगी ने रचा इतिहास ,वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम में देश का करेंगी नेतृत्व
By सोहन सिंह
उत्तराखंड की होनहार बेटी मानसी नेगी ने एक बार फिर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है कीट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर में आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एथलीट चैंपियनशिप में मानसी नेगी ने 20 किलोमीटर वॉक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है ।
28 जुलाई से 8 अगस्त तक चाइना में आयोजित होने जा रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम में मानसी नेगी भारत का नेतृत्व करेंगी मानसी नेगी का कहना है कि उनकी सफलता का श्रेय उनके प्रशिक्षक अनूप बिष्ट उप क्रीड़ा अधिकारी प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी पौड़ी को जाता है जो लगातार उनको वर्ल्ड क्लास का प्रशिक्षण दे रहे हैं ।
जिसकी वजह से उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है मानसी नेगी के स्वर्ण पदक जीतने पर उनके प्रशिक्षक ने उन्हें बधाई दी है भगवान बद्री विशाल से कामना की है कि वह इसी तरह से उत्कृष्ट प्रदर्शन भविष्य में करती रहे।
मानसी नेगी बहुत ही होनहार काबिल एथलीट के तौर पर अपना स्थान बना रही है एक के बाद एक मेडल हासिल कर रही है राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हो या राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हो हर स्तर पर लगातार उनके मेडल की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है।
अनूप बिष्ट का कहना है जिस तरह से मानसी नेगी ने अभी तक प्रदर्शन किया है और अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार कर रही है ऐसे में आने वाले दिनों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर देश प्रदेश का नाम रोशन करेंगी
उनका कहना है कि मानसी नेगी यकीनन ना सिर्फ उत्तराखंड का बल्कि देश का गौरव बढ़ाया है उनका कहना है कि उत्तराखंड सरकार भी खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के दिशा में प्रभावशाली कदम उठाए हैं जिसका असर खेल प्रतियोगिताओं में देखने को मिल रहा है ।
आपको बता दें कि अनूप बिष्ट उत्तराखंड के नामचीन प्रशिक्षकों की श्रेणी में शामिल है जो लगातार खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशिक्षण दे रहे हैं।