सचिवालय संघ के अध्यक्ष ,महासचिव के पद पर जीते प्रत्याशी
1 min read
सचिवालय संघ के अध्यक्ष ,महासचिव के पद पर जीते प्रत्याशी
ब्यूरो रिपोर्ट
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, उपाध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली, महासचिव राकेश जोशी , संयुक्त सचिव रंजीत रावत व जगत सिंह डसीला, कोषाध्यक्ष रमेश बर्थवाल, सम्प्रेक्षक लालमणि जोशी , सदस्य कार्यकारिणी राजेंद्र गोस्वामी व उत्कर्ष सेमवाल विजई हुए हैं
पूर्व सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष महासचिव को बधाई दी है । बहुत बहुत बधाईयां एवम् शुभकामनाएं दी उन्होंने आशा जताई है कि सचिवालय संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सचिवालय कार्मिकों के हित में बेहतर कार्य करेगी।
आज सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें सभी सचिवालय के अधिकारी कर्मचारी ने हिस्सा लिया निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की मौजूदगी में मतदान की प्रक्रिया चली।
आज शाम को निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने विजई प्रत्याशियों की सूची को जारी किया जिसमें अध्यक्ष के पद पर सुनील लखेडा ने जीत हासिल की जबकि सचिव के पद पर राकेश जोशी ने जीत हासिल की है ।
सबसे महत्वपूर्ण बात है कि सचिवालय संघ के पदाधिकारियों का चुनाव 2 साल के लिए होता है ऐसे में सचिवालय संघ की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने का सशक्त माध्यम रहता है जिस तरह से नई कार्यकारिणी आई है ऐसे में सचिवालय कर्मचारी और अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि सचिवालय की समस्याओं का समाधान होगा और एक नई कार्य संस्कृति देखने को मिलेगी।
आपको बता दें कि पिछले 1 हफ्ते से सचिवालय संघ के चुनाव को लेकर जोर शोर से प्रचार प्रसार की प्रक्रिया चल रही थी आज 1056 अधिकारी और कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए नई कार्यकारिणी का चुनाव किया है । भरोसा जताया है कि नई कार्यकारिणी सचिवालय के कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण के दिशा में सशक कदम उठाएगी और बेहतर काम करेगी।
सचिवालय परिसर में चुनाव जीतने पर भारी तादाद में कर्मचारियों ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई दी। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।