धामी सरकार की कैबिनेट की बैठक आज, पीपीएस PPS के पदों की होगी वृद्धि
1 min read

धामी सरकार की कैबिनेट की बैठक आज, पीपीएस PPS के पदों की होगी वृद्धि
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
Southasia24×7
देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है सचिवालय में शाम 4:00 बजे कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें कृषि मंत्री गणेश जोशी, पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा, महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ,स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत शामिल होंगे।
आज की कैबिनेट की बैठक में सरकार कई विभागों के सेवा नियमावली से संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है सूत्रों का कहना है कि आज की कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड पीसीएस कैडर में पदों की वृद्धि को लेकर भी कैबिनेट अपनी सहमति दे सकती है।
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में पीसीएस के अभी 143 पोस्ट है मगर प्रदेश में एसडीआरएफ आईआरबी के साथ में कई बटालियन का गठन हुआ है ऐसे में अब पीपीएस के पदों को बढ़ाने पर विचार मंथन किया जा रहा है ।
अभी यह संख्या 143 है जबकि 13 नए पदों के बढ़ाने पर विचार मंथन किया जा रहा है इससे पीपीएस के कैडर के पदों की संख्या 156 हो जाएगी जिस तरह से सरकार ने पीपीएस का रिव्यू किया है।
माना जा रहा है कि आज की कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग सकती है इसी तरह से महिला बाल विकास कृषि पशुपालन और पर्यटन से संबंधित विभागों के प्रस्ताव आज कैबिनेट की बैठक में आ सकते हैं।
राज्य सरकार प्रदेश में नए अवसर खोजने के लिए विचार मंथन कर रही है जिससे युवाओं को रोजगार स्वरोजगार मिल सके ऐसे में सेवायोजन कार्यालय को एक नोडल एजेंसी के तौर पर विकसित करने के बारे में भी विचार मंथन किया जा रहा है।
तीसरा सबसे बड़ा प्रस्ताव जो सूत्र बता रहे हैं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के रेगुलर परीक्षा कराने को लेकर आ सकता है। कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के प्रस्ताव को लेकर विचार मंथन किया जा रहा है। जिससे कई विभागों के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है