मेरी माटी की मेरा देश के साथ चुनाव लड़ेगी भाजपा
1 min readमेरी माटी की मेरा देश के साथ चुनाव लड़ेगी भाजपा
By दीपक नारंग
2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की अध्यक्षता में भाजपा पदाधिकारियों की बैठकों का दौर चल रहा है ।
30 जुलाई को भी भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सबसे पहले कोर ग्रुप की बैठक की गई जिसमें चार प्रमुख प्रस्ताव पर सहमति बनी है इस साल भी भाजपा प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत करेगी ।
15 अगस्त को हर घर ध्वजारोहण किया जाएगा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि कोर ग्रुप की बैठक में फैसला किया गया है मेरी माटी मेरा देश के तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक यात्रा निकाली जाएगी ।
अमृत कलश यात्रा का कार्यक्रम तैयार किया गया है इससे दिल्ली के कर्तव्य पथ पर वाटिका बनाई जाएगी उसको लेकर के एक पूरा प्लान तैयार किया गया है उनका कहना है कि सभी लोकसभा के और राज्यसभा के सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि प्रवास करेंगे ।
कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों और आम जनों के साथ संवाद वार्ता स्थापित की जाएगी 2024 के लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भाजपा प्रदेश में अटल चौपाल को लगाएगी भाजपा का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को आम जनमानस तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है ।
उसके तहत कार्यक्रम किया जाएगा सबसे बड़ी बात है कि प्रदेश में भाजपा 2014, 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट को जीत चुकी है ऐसे में पार्टी प्रदेश में एक बार जीत की हैट्रिक लगाने का लक्ष्य रखा है ।
प्रदेश के सभी 11000 बूथ पर पार्टी अपने संगठन को मजबूती के साथ चुनाव में उतारने की तैयारी कर रही है आज भाजपा के प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और सोशल मीडिया के पदाधिकारियों के साथ में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की बैठक होने जा रही है।
जिसमें 2024 के चुनाव के दृष्टिगत केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों और नई स्ट्रेटजी के तहत काम करने को लेकर चर्चा होनी है।