Bye election Bageshwar , बागेश्वर उपचुनाव की तारीख का हुआ एलान
1 min read
बागेश्वर उप चुनाव की तारीख का ऐलान
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
बागेश्वर उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है 10 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी होगा 18 अगस्त तक सभी प्रत्याशी अपने नाम को वापस ले सकते हैं इस तरह से चुनाव के लिए 5 सितंबर को मतदान होगा जबकि 8 सितंबर को मतगणना होगी।
निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी पत्र के मुताबिक निर्वाचन आयोग की तारीख के मुताबिक सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है मॉडल कोड आफ कंडक्ट को लागू किया जाएगा और सबसे बड़ी बात यही है कि उपचुनाव को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर उप चुनाव कब होगा ?
चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार के मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद रिक्त हुई है। सीटके लिए तारीख का ऐलान हो चुका है 8 सितंबर को मतगणना होगी 5 सितंबर को मतदान होगा। आपको बता दें कि उपचुनाव को लेकर सत्ताधारी भाजपा की तैयारी भी चल रही है दूसरी तरफ और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने तैयारी में जुटी है।
और ऐसे में चुनाव की तारीख तय हो चुकी है ।मॉडल कोड आफ कंडक्ट को लागू किया 400 ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा 94 केंद्रों से वेबकास्ट भी किया जाएगा एक कंपनी और दो प्लाटून भी तैनात किया जाएगा 128 सेक्टर में पूरे निर्वाचन क्षेत्र को बांटा गया फ्लाइंग स्क्वाड की टीम और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा।
चुनाव को पूरी तरह शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी कर दी है। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की टीम भी चुनाव में पूरी तरह से मुस्तादी रहेगी। चुनाव आचार संहिता केवल बागेश्वर जिले के लिए लागू रहेगी निर्वाचन आयोग ने और चुनाव की तैयारी तेज कर दी है ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयारी शुरू हो चुकी है। अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश दिए गए हैं।