Big breaking विधानसभा के बर्खास्त कर्मचारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का बड़ा बयान
1 min read

विधानसभा के बर्खास्त कर्मचारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का बड़ा बयान
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
विधानसभा के बर्खास्त कर्मचारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बड़ा बयान दिया है उनका कहना है कि बर्खास्त कर्मचारियों से उनकी कोई बैर नहीं है। विधानसभा के बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने विधानसभा में सुरक्षा की बैठक की पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे ।
बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बड़े ही साफगोई और बेबाक तरीके से विधानसभा के 228 बर्खास्त कर्मचारियों को लेकर बयान दिया ।
बर्खास्त कर्मचारियों से नहीं है कोई बैर
उनका कहना है कि उन्होंने जो न्याय संगत था उसको किया है किसी भी बर्खास्त कर्मचारी से उनकी कोई गैर नहीं है उनका कहना है कि आज भी वह अपने फैसले पर कायम है और इस बात को भी मानती हैं कि उन्होंने जो निर्णय किया है वह न्याय संगत है क्योंकि प्रदेश के आठ लाख बेरोजगार युवाओं से जुड़ा प्रश्न है सिर्फ 228 कर्मचारियों की बात नहीं है
प्रदेश में होनी चाहिए परिपक्व राजनीति
उनका कहना है कि उत्तराखंड 23 साल का हो चुका है उत्तराखंड में अब परिपक्व राजनीति की बात होनी चाहिए कांग्रेस के उस बयान पर भी विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने पलटवार किया है जिसमें कांग्रेश बर्खास्त कर्मचारियों के समर्थन की बात की है।
उनका कहना है विधानसभा में बिना किसी मानक के अंदर आओ की प्रथा ठीक नहीं है फैसला न्याय संगत होना चाहिए जो प्रदेश के युवाओं के पक्ष में भी हो।
बर्खास्त कर्मचारियों का मामला कोर्ट में है विचाराधीन
उनका कहना है कि जिस तरह से अभी तक की प्रथा रही है वह ठीक नहीं है वही एक सवाल के जवाब में उनका कहना है कि सुब्रमण्यम स्वामी बर्खास्त कर्मचारियों को लेकर कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं यह उनका निजी विचार है और वह इसका स्वागत करती हैं क्योंकि देश डेमोक्रेटिक तरीके से चलता है ऐसे में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है इस तरह से पूरा मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है ऐसे में सुब्रमण्यम स्वामी व कोर्ट से संबंधित किसी भी बात पर टिप्पणी नहीं करेंगी।
मंत्री विधायक ना लेकर जाए अपने लाइजनिंग ऑफिसर (L&O)
उनका कहना है कि 13 मार्च से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है ऐसे में सभी मंत्रियों विधायकों से आग्रह किया गया है कि वह अपने लाइजनिंग ऑफिसर व अन्य स्टाफ को बहुत कम संख्या में लेकर जाएं।
उत्तराखंड का विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण में होगा आयोजित
विधानसभा का सत्र शांतिपूर्ण तरीके से चलें इसमें सब की भूमिका नितांत आवश्यक है आपको बता दें कि 13 मार्च से 18 मार्च तक विधानसभा का बजट सत्र उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित होगा जिसकी तैयारियां चल रही है देहरादून से विधानसभा के 50 से 60 फीसदी कर्मचारी की गैरसैण ड्यूटी में जाएंगे।