Big breaking होली के त्यौहार का उत्साह, छात्राओं ने बनाई रंगोली
1 min read
होली के त्यौहार का उत्साह, छात्राओं ने बनाई रंगोली
ब्यूरो रिपोर्ट
रंगो के त्यौहार होली के आने में भले ही वक्त दो से 3 दिन का बाकी है। मगर होली को लेकर उत्साह और उल्लास का वातावरण देखने को मिलना शुरू हो गया है।कन्या गुरुकुल केंपस में होली के त्यौहार के मद्देनजर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें 20 छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । इस मौके पर कन्या गुरुकुल केंपस के कई शिक्षिकाएं भी मौजूद रही।प्रतियोगिता का आयोजन के मौके पर छात्र उल्लास उत्साह उमंग देखने को मिला ।छात्राओं का कहना है कि होली रंगों का त्योहार है और होली भाईचारा सद्भावना सौहार्द की प्रेरणा देता है रंगों में सराबोर होने का मौका भी देता है होली के मौके पर लोग अपने पराऐ की भावना को छोड़कर एक दूसरे से गले मिलते हैं।
उन्हें गुलाल लगाते हैं और भाईचारा सद्भावना सौहार्द मित्रता का भाव प्रकट करते हैं होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें लोग एक दूसरे से गले मिलते हैं रंग लगाते हैं उत्साह का वातावरण देखने को मिलता है होली उमंग का त्यौहार होता है उनका कहना है कि होली के त्यौहार को लेकर छात्र-छात्राओं में भी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है । होली अपनी रंग रंगों से सबको सराबोर करें एक दूसरे को छात्राएं बधाई दी
कन्या गुरुकुल कैंपस देहरादून मे होली के अवसर पर एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता मे 20 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार भी दिए गए।
प्रथम पुरस्कार अभिलाषा और राधिका ने प्राप्त किया, द्वितीय पुरस्कार अंजलि ने प्राप्त किया, तृतीय पुरस्कार पिंकी ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन चित्रकला विभाग मे कार्यरत डॉ रचना पाण्डेय के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर कन्या गुरुकुल की समन्वयक प्रोफेसर रेनू शुक्ला ने बच्चों को प्रेरित किया। कन्या गुरुकुल परिसर के सभी विद्ववतजन डॉ हेमलता, डॉ बलबीर, डॉ निपुर, डॉ प्रवीना, डॉ नीना, डॉ सविता, डॉ सरिता, डॉ रीना, डॉ बबिता, डॉ अंजुलता, डॉ सुनीति, डॉ प्राची डॉ सयोगिता आदि उपस्थित रहें।