Ghazipur news क्रान्ति दिवस के अवसर पर समाजवादियों ने लगाई जन चौपाल
1 min readक्रान्ति दिवस के अवसर पर समाजवादियों ने लगाई जन चौपाल
पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का लक्ष्य*योगेंद्रनाथ राय
पार्टी के कार्यकर्ता सरधड़ की बाज़ी लगा दें अख़्तर हुसैन
भाजपा ने देश की जनता को किया गुमराह जय हिन्द यादव
By अकील अहमद
बहादुरगंज गाज़ीपुर। बुनकर नगरी बहादुरगंज में नगर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के आह्वान पर अगस्त क्रान्ति के अवसर पर जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया।
मीटिंग को सम्बोधित करते हुए सपा नगर अध्यक्ष बहादुरगंज अख़्तर हुसैन ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमेशा ही ज़ोर और ज़ुल्म के टक्कर में संघर्ष किया है और संघर्ष समाजवादियों की पहचान है।
वर्तमान भाजपा सरकार ने बेतहाशा मंहगाई वृद्धि करके जनता की कमर तोड दी है और सपा के लोग इसके विरुद्ध सड़कों पर संघर्ष करेंगे, वहीं पर वरिष्ठ सपा नेता योगेन्द्र नाथ राय ने कहा कि 1942 में गांधी जी ने लोगों को करो या मरो का नारा दिया था और 9 अगस्त का दिन हिंदुस्तान के इतिहास में क्रान्ति दिवस के रूप में अंकित है और यही वजह है कि हमारी पार्टी के मुखिया ने पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं से अगस्त क्रान्ति के अवसर पर जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी की नीतियों और विकास के कामों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें, भाजपा सरकार ने देश की भोली भाली जनता को काला धन वापस लाने का वादा किया था।
सपा ने देश के किसानों, नौजवानों,बुनकरों, और समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया और उसी विरासत को उनके सुपुत्र अखिलेश यादव ने आगे बढ़ाया और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, मेट्रो ट्रेन, छात्रों को लैपटॉप, कन्या विद्याधन, सभी को छात्रवृत्ति, मेडिकल कॉलेज की स्थापना, बुनकरों को सब्सिडी, एम्बुलेंस सेवा,108 नंबर पुलिस सेवा,विद्युत उत्पादन में रिकॉर्ड तोड़ कार्य किए, और आगे भी अगर हमारी पार्टी की सरकार आती है।
सब कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जायेंगे,वहीं रामप्रकाश यादव ने कहा कि हमारे देश के लोग पहले अंग्रेजों के खिलाफ लड़े थे और अब इस हिटलर शाही सरकार के खिलाफ़ लड़ेगी, जहूराबाद विधानसभा अध्यक्ष सपा जयहिंद यादव ने कहा कि जब हमारी पार्टी की सरकार थी तो समाज के सभी वर्गों को समान भागीदारी सुनिश्चित की गई थी।
हमारी पार्टी डॉक्टर अम्बेडकर और लोहिया के विचारों पर चलती है, हमारी पार्टी जातपात में विश्वास नहीं करती है, मंहगाई चरम सीमा पर है, देश का किसान ,नौजवान,बुनकर, और हर वर्ग इस सरकार में पीड़ित है,आज देश में संविधान ही खतरे में आ गया है और ज़रूरत है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मैदान में उतर कर संघर्ष करने और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की, जिससे कि इस हिटलर शाही सरकार से जनता को छुटकारा मिल सके।
इस अवसर पर जय हिंद यादव विधानसभा अध्यक्ष जहूराबाद, राम प्रकाश यादव ब्लॉक प्रभारी ,अशोक यादव ,योगेंद्र नाथ राय वरिष्ठ सपा नेता ,अख्तर हुसैन सपा नगर अध्यक्ष, शादाब नोमानी नगर महासचिव, मोहम्मद रिजवान सेक्टर प्रभारी ,सभासदगण नुरुल्लाह अंसारी ,परवेज अंसारी ,शकील अख्तर ,मोहम्मद शोएब अंसारी, अजय राय,बूथ अध्यक्ष रमेश कुशवाहा , मोहम्मद हंजला , सद्दाम अन्सारी, उस्मान अंसारी इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।