Train accident at Mathura junction, मथुरा जंक्शन पर ट्रेन प्लेटफार्म पर चढ़ी ट्रेन, हादसे को लेकर रेल मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
1 min read

Mathura train climb on platform passengers can’t understand what happened
मथुरा जंक्शन पर ट्रेन प्लेटफार्म पर चढ़ी ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
मथुरा ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन पर शकुरबस्ती से आ रही ईएमयू EMI Train ट्रेन प्लेटफार्म पर चढ़ गई जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई ट्रेन जिस रफ्तार से आ रही थी प्लेटफार्म की रेलिंग को तोड़ते हुए प्लेटफार्म पर पहुंच गई । तस्वीरों में ट्रेन प्लेटफार्म पर चढ़ी हुई नजर आ रही है ट्रेन हादसे में किसी कैजुअल्टी की अभी खबर नहीं है मगर जिस तरह से हादसा हुआ है उसे यात्रियों में दहशत का माहौल देखा गया।
मथुरा जंक्शन पर ट्रेन प्लेटफार्म पर चली यात्रियों में माचिस चीज पुकार
UP: EMU train climbs on platform at Mathura railway station, no casualties
Read @ANI Story | https://t.co/596fx5EWGw#Mathura #UttarPradesh #Railway pic.twitter.com/LwBiUuwmNe
— ANI Digital (@ani_digital) September 26, 2023
यात्रियों में अफरा तफरी मच गई चीख पुकार सुनते ही मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंच गया। रेल प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जायजा ले रहे हैं कि आखिर ट्रेन कैसे प्लेटफार्म पर चढ़ी है बताया जा रहा है कि सकुर बस्ती से ट्रेन आ रही थी और अचानक मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म पर चढ़ गई प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि जिस तरह से यात्री प्लेटफार्म पर आते हैं उसी तरह से ट्रेन भी प्लेटफार्म की रेलिंग को तोड़कर के सीधा प्लेटफार्म पर पहुंच गई जो प्लेटफार्म पर यात्री थे वे हक्के बक्के रह गए । प्लेटफार्म के एक पल को भी काफी नुकसान हुआ है।
हादसे ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट, मौके पर पहुंचे रेलवे के प्रशासनिक अधिकारी
जिस तरह से यह हादसा हुआ है ऐसे में रेलवे के प्रशासनिक अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल गए हैं कि आखिर यह किस तरह से हादसा हुआ है इसके पीछे क्या वजह थी क्या ट्रेन की रफ्तार अधिक थी या कोई तकनीकी खामी आई है जिसकी वजह से ट्रेन प्लेटफार्म पर चढ़ गई है ?
शकूर बस्ती से आ रही ट्रेन मथुरा जंक्शन के चढ़ी प्लेटफार्म पर,क्यों और कैसे हुआ हादसा होगी जांच ?
मगर जिस तरह से यह हादसा सामने आया है इसमें अभी के किसी तरह की कोई यात्री के हताहत होने की खबर नहीं आई है कुछ यात्रियों का कहना है कि यह इतना अचानक हुआ कि वह कुछ समझ नहीं पाए कि आखिर में प्लेटफार्म पर कैसे ट्रेन चढ़ गई है हादसे को लेकर रेल प्रशासन पूरी जानकारी जुटा रहा है कि आखिर यह हादसा क्यों और कैसे हुआ है ?