Big news धामी सरकार ने बनाए 10 दर्जाधारी राज्य मंत्री
1 min readधामी सरकार ने बनाए 10 दर्जाधारी राज्य मंत्री
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा जनहित में निम्नलिखित महानुभावों को उनके सामने उल्लेखित दायित्व प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है।
धामी सरकार में भाजपा के 10 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को दर्जाधारी राज्य मंत्री बनाया गया
1. ज्योति प्रसाद गैरोला : उपाध्यक्ष, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (राज्य स्तरीय )
2. रमेश गडिया : उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय जलागम परिषद
3. मधु भट्ट : उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड संस्कृत साहित्य एवं कला परिषद
4. मुफ्ती शमून कासमी : अध्यक्ष, उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद्
5. बलराज पासी, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य बीज एवं जैविक उत्पाद प्रमाणीकरण संस्था
6. सुरेश भट्ट, उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद
7. अनिल डब्बू, अध्यक्ष कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड (मंडी)
8. कैलाश पंत, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड
9. शिव सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना राज्य स्तरीय अनुश्रवण परिषद्
10. नारायण राम टम्टा, अध्यक्ष, हरिराम टम्टा परम्परागत शिल्प उन्नयन संस्था
काफी समय से दायित्व के बंटवारे की चल रही थी कवायद
काफी दिनों से भाजपा में इस बात की कवायद चल रही थी कि कार्यकर्ताओं को जल्द ही दर्जाधारी राज मंत्री के पद से नवाजा जाएगा फिलहाल 10 कार्यकर्ताओं को दर्जाधारी राज मंत्री बनाने का सरकार ने फैसला किया है जिनकी सूची जारी कर दी गई है शिव सिंह बिष्ट नारायण राम टम्टा मधु भट्ट सुरेश भट्ट ज्योति प्रसाद कैलाश बलराज पासी जैसे कार्यकर्ताओं को सरकार में जगह दी गई है।
2024 के लोकसभा चुनाव के पहले और कार्यकर्ताओं को भी मिल सकती है सरकार में जगह
फिलहाल यह उम्मीद की जा रही थी कि और कार्यकर्ताओं को जगह दी जाएगी मगर जिस तरह से सरकार ने फैसला किया है उसे कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही है 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को दर्जाधारी राज मंत्री बनने का मौका मिल सकता है
क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है ऐसे में कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि सरकार में उन्हें पद मिलेगा और बेहतर तरीके से सरकार के कामकाज को लेकर वे अपने अनुभव का इस्तेमाल करेंगे जिस तरह से 10 कार्यकर्ताओं को जगा दी गई है इससे भाजपा के दूसरे कार्यकर्ताओं को भी उम्मीद लगी है कि आने वाले दिनों में उन्हें भी सरकार में काम करने का मौका मिलेगा।