Big news ऑल इंडिया गोल्डन लायंस दूनआराधना क्लब ने मनाया गणेश उत्सव, विसर्जन जुलूस में शामिल हुए लोग
1 min read
ऑल इंडिया गोल्डन लायंस दूनआराधना क्लब ने मनाया गणेश उत्सव, विसर्जन जुलूस में शामिल हुए लोग
ब्यूरो रिपोर्ट
ऑल इंडिया गोल्डन लायंस दून आराधना क्लब पदाधिकारी और सदस्यों ने गणेश विसर्जन के जुलूस में हिस्सा लिया गणेश स्थापना से लेकर के गणेश विसर्जन तक लगातार ऑल इंडिया गोल्डन लाइंस दून आराधना क्लब ने पूजा पाठ की।
देश और प्रदेश की सुख शांति समृद्धि के लिए सदस्यों ने भगवान श्री गणेश से प्रार्थना की। क्लब की उपाध्यक्ष सुमन भारद्वाज का कहना है कि जिस तरह से पूरे देश में गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है इस तरह से देहरादून में भी गणेश उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें भारी तादाद में स्थानीय महिलाओं ने हिस्सा लिया।
विधि विधान के साथ भगवान गणेश की महिलाओं ने की पूजा अर्चना
इस मौके पर पूरे विधि विधान के साथ महिलाओं ने पूजा पाठ किया उनका कहना है कि गणेश उत्सव का पर्व देश में अनेकता में एकता का भी परिचय है क्योंकि भारत विभिन्न परंपराओं का देश है अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग विधि विधान के साथ पूजा पाठ का चलन है मगर जिस तरह से देश की अनेकता में एकता की बात आती है उसमें सभी देशवासी हर्षोल्लाह से पर्व को मानते हैं।
पूरब से लेकर पश्चिम तक उत्तर से लेकर दक्षिण तक मनाया जा रहा है गणेश उत्सव
उनका कहना है कि पूर्व से लेकर पश्चिम तक उत्तर से लेकर दक्षिण तक देश के अलग-अलग राज्यों में गणेश चतुर्दशी का पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है यह इस बात का परिचायक है। यह देश की मजबूती का एक स्तंभ है धार्मिक तौर पर सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना होती है मगर जिस तरह से गणेश चतुर्दशी के पर्व को मनाया गया और देश-विदेश की सुख शांति समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई । पूरे विधि विधान के साथ गणेश की प्रतिमा का विसर्जन भी किया गया।
उपाध्यक्ष ने धूमधाम गणेश विसर्जन समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया।गोल्डन लायंस दून आराधना क्लब की उपाध्यक्ष सुमन भारद्वाज ने अपनी पुत्रवधू रुचि भारद्वाज एवं अपने परिवार के सहित भव्यता से 10 दिन के उपरांत बप्पा को विदाई दी। इस अवसर पर नूतन वर्मा उमा शर्मा, हिमानी, रुबी, अरूणा ,रूपम ,रंजना, मेघा, अनिता, गीता, मीनाक्षी, मोनिका आदि उपस्थित रहे।