Big breaking,OPS पुरानी पेंशन की बहाली की मांग तेज, दिल्ली में 1अक्टूबर को महारैली,
1 min read

OPS पुरानी पेंशन की बहाली की मांग तेज, दिल्ली में 1अक्टूबर को महारैली, अल्मोड़ा जिले के प्राथमिक शिक्षक संघ भी भारी संख्या में महारैली में होंगे शामिल
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर देश भर के सरकारी कर्मचारी दिल्ली कूच कर रहे हैं 1 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ी रैली करने का ऐलान किया गया है अलग-अलग राज्यों के सरकारी कर्मचारी संगठनों के और कर्मचारी दिल्ली जा रहे हैं वहीं उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने दिल्ली जाने का ऐलान किया है अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र के शिक्षक जितेंद्र नैनवाल का कहना है किनदिल्ली कूच करने के पहले हवन यज्ञ किया जाएगा सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ करने का निर्णय लिया गया है।
उत्तराखंड के कई सरकारी कर्मचारी संगठनों ने दिल्ली जाने का ऐलान किया है
उत्तराखंड में भी OPS की मांग को लेकर कर्मचारी काफी समय से सरकार के सामने अपने मांग पत्र को प्रस्तुत करते रहे हैं मगर अब देश भर के कर्मचारियों ने OPS को लागू करने के लिए दिल्ली जाने का निर्णय किया है उसे क्रम में उत्तराखंड के अलग-अलग कर्मचारी संगठन लामबंद हुए हैं वहीं शिक्षक मदन ध्यानी का कहना है कि भारी तादाद में कर्मचारी संगठनों ने दिल्ली जाने का निर्णय किया है जिसमें प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षक भी शामिल है उनका कहना है कि एनपीएस उन्हें मंजूर नहीं है सरकार को OPS लागू करना चाहिए और उसे लिहाज से कर्मचारी दिल्ली जा रहे हैं।
Demand of OPS ओ पी एस की काफी समय से मांग चल रही है, राज्य के कई कर्मचारी संगठन हुए लामबंद
उत्तराखंड के शिक्षक नीरज सचान का कहना है कि जिस तरह से कर्मचारी अपनी मांग को लेकर दिल्ली कूच कर रहे हैं । ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार को चाहिए कि पुरानी पेंशन सिस्टम को लागू किया जाए क्योंकि जिस तरह से पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू थी उसको सरकार को बहाल करना चाहिए और कर्मचारी को लाभान्वित किया जाना चाहिए। उनका कहना है कि शिक्षक और कई कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान के लिए प्रस्थान कर रहे हैं 1 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें देशभर के सरकारी कर्मचारी शामिल होंगे और सरकार के सामने पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने की लिए मांग करेंगे।
