Earthquake in Dehradun at 2.55PM उत्तराखंड में आया भूकंप
1 min read
Earthquake in Dehradun at 2.55PM उत्तराखंड में आया भूकंप
Bureau report
Dehradun 3 ocboter : 2:55 पर भूकंप आया है जिसकी वजह से लोगों में दहरशत का माहौल देखा गया है उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भूकंप इतना तेज था कि लोगों के खिड़कियां टीवी और पंखे हिलने लगे भूकंप इतना तेज था कि लोग दहशत में आ गए रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई है भूकंप की तीव्रता।
earthquake in Dehradun and almost district of Uttarakhand उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके राजधानी देहरादून में दहशत में आए लोग
लोगों के दहशत में आने की वजह भूकंप रही। क्योंकि जिस तरह से भूकंप आया उसकी वजह से ज्यादातर लोग अपने घरों में थे और दिल्ली उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भूकंप के बड़े झटके महसूस किए गए।
Uttrakhand ,उत्तराखंड में कैदियों की बढ़ी दिहाड़ी ? कितने रुपए बढ़े?
उत्तराखंड के उत्तरकाशी से लेकर पिथौरागढ़ तक इस भूकंप के झटके को महसूस किया गया जिससे लोग दहशत में रहे और लोग अपने घरों के बाहर निकल आए एक दूसरे से अब कुशलता पूछ रहे हैं फिलहाल उत्तराखंड आपदा प्रबंधन कंट्रोल इसके बारे में जानकारी जुटा रहा है कि क्या किसी जगह कोई अप्रिय घटना की खबर है या नहींं
उत्तराखंड आपदा कंट्रोल रूम प्रदेश के अलग-अलग जिलों से जुटा रहा है जानकारी जबरदस्त भूकंप के झटके से लोगों में दहशत earthquake in Dehradun
आपको बता दें कि 2:55 पर जब भूकंप आया क्योंकि काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए देहरादून में सबसे ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए गए .
Earthquake of Magnitude:6.2, Occurred on 03-10-2023, 14:51:04 IST, Lat: 29.39 & Long: 81.23, Depth: 5 Km ,Location:Nepal for more information Download the BhooKamp App https://t.co/rBpZF2ctJG @ndmaindia @KirenRijiju @Indiametdept @Dr_Mishra1966 @Ravi_MoES pic.twitter.com/tOduckF0B9
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 3, 2023
ज्यादातर लोग उसे समय लंच पर थे और घरों में थे ऐसे में लोग घरों से बाहर निकल आए क्योंकि जिस तरह से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं ऐसे में उत्तराखंड सचिवालय के आपदा कंट्रोल रूम में भी फोन की घंटियां बज रही है ।
और अलग-अलग जिलों से जानकारी जुटाई जा रही है फिलहाल अभी तक किसी तरह से कोई अप्रिय घटना की बात सामने नहीं आई है मगर जिस तरह से अचानक भूकंप आया है ऐसे में आलोक दहशत में जरूर है
दिल्ली एनसीआर में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके earthquake in Dehradun and NCR
दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं अलग-अलग क्षेत्र में भूकंप के झटके आने की वजह से लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है दूसरी तरफ आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम भी पूरी जानकारी जुटा रहा है.