चमोली: बद्रीनाथ धाम में किए दर्शन,भारत चीन बॉर्डर पर पहुंचे सीएम योगी,
1 min read
सीएम योगी ने बद्रीनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन
प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की कामना
तीन दिनी उत्तराखंड दौरे पर है सीएम योगी, देश के प्रथम गांव माणा भी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
भारत-चीन बॉर्डर पर पहुंचे योगी, जवानों से मिलकर बढ़ाया हौसला
By सोहन सिंह चमोली
Uttrakhand, 08 अक्टूबर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन पवित्र बद्रीनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया। सीएम योगी देर शाम बद्रीनाथ धाम की शयन आरती में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने यहां विधि विधान से दर्शन पूजन करने के साथ ही प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की। इससे पहले उन्होंने भारत के प्रथम गांव में माणा का भी दौरा किया। इसके अलावा वह13,200 फीट की ऊंचाई पर चीन बॉर्डर के पास घस्तौली चौकी भी गये, जहां तैनात आईटीबीपी के जवानों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया और कुशलक्षेम पूछा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बद्रीनाथ धाम में किए दर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बद्रीनाथ धाम में पहुंचकर दर्शन किए उत्तर प्रदेश की वीडियो के लिए सुख शांति समृद्धि की पूजा अर्चना की बद्रीनाथ धाम में चल रही निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया अधिकारियों से निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली और श्रद्धालुओं का भी हाथ लाकर अभिनंदन किया इस मौके पर भारी तादाद में श्रद्धालु योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए जगह-जगह खड़े हुए थे सभी से मिलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बद्रीनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना की।
मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ बद्रीनाथ धाम के लिए हुए थे रवाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मध्य क्षेत्रीय परिषद् की बैठक में शामिल होने शुक्रवार से ही उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर है। शनिवार को सीएम ने यहां टिहरी के नरेन्द्र नगर में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद् की बैठक में हिस्सा लिया। उसके बाद उन्होंने उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। सीएम योगी ने मां अलखनंदा की जलधारा को स्पर्श-नमन करते हुए उसका आचमन किया। वहीं उन्होंने बद्रीनाथ धाम में बन रहे उत्तर प्रदेश स्टेट गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया। सीएम योगी ने यहां निर्माण श्रमिकों से भी मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री रविवार को रुद्रप्रयाग जिले में स्थित पवित्र केदारनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने जा सकते हैं।
बद्रीनाथ धाम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया रात्रि विश्राम ,आज केदारनाथ के लिए रवाना हो रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बद्रीनाथ धाम में रात्रि विश्राम किया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बद्रीनाथ धाम में रात्रि विश्राम किया।