Uttrakhand राजधानी देहरादून में मानसिक विक्षिप्त महिला को नव चेतना समिति ने पहुंचा नारी निकेतन
1 min readराजधानी देहरादून में मानसिक विक्षिप्त महिला को नव चेतना समिति ने पहुंचा नारी निकेतन
ब्यूरो रिपोर्ट
October राजधानी नेहरू देहरादून के नेहरू कॉलोनी के डोभाल चौक पर एक मानसिक विक्षिप्त महिला इधर-उधर भटक रही थी जिसको नव चेतना समिति के पदाधिकरियों ने नारी निकेतन पहुंचा। समिति के मीडिया प्रभारी मोनिका यादव का कहना है कि महिला को नारी निकेतन पहुंचाया गया जिसमें समिति के कई दूसरे पदाधिकारी भी शामिल रहे।
UP :सीएम योगी ने यूपी के डॉक्टर्स को दिया तोहफा ,रिटायरमेंट होने की बढ़ाई उमर ?
नव चेतना समिति ने अपने दायित्व का किया निर्वहन
बताया जा रहा है कि महिला इधर-उधर कई दिनों से भटक रही थी । स्थानीय लोग खाने-पीने का इंतजाम कर रहे थे मगर जिस तरह से महिला की हालत थी ऐसे में नव चेतना समिति ने एक बार फिर से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मानसिक विक्षिप्त महिला को नारी निकेतन पहुंचने में मदद की ।
इंसान को अपने जीवन में रखना चाहिए मानवीय दृष्टिकोण
नव चेतना समिति के अध्यक्ष दीप्ति रावत का कहना है कि इंसान को हमेशा मानवीय दृष्टिकोण अपने जीवन में रखना चाहिए तभी उसका जीवन सिद्ध होता है ऐसे में नव चेतना समिति लगातार महिलाओं के उत्थान की दृष्टिकोण से काम कर रही है उनका कहना है कि नव चेतना समिति के पदाधिकारी ने जिस तरह से मानसिक विक्षिप्त महिला को नारी निकेतन पहुंचने में मदद की है एक बार फिर समिति ने अपने सामाजिक दायित्व को सिद्ध किया है ।
बेहतर काम करने वाली महिलाओं को किया जा रहा है पुरस्कृत
उनका कहना है कि लगातार नव चेतना समिति महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने के लिए काम कर रही है जिस तरह से नव चेतना समिति के सदस्यों ने काम किया है यह सराहनीय है
नव चेतना समिति लगातार सराहनीय कार्य कर रही है उनका कहना है कि महिलाओं के अधिकार को दिलाने के लिए समिति कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करती है ।
समज में बेहतर काम करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत भी किया जाता है आज महिलाओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। मगर अभी भी महिलाओं को उनके अधिकारों को दिलाने की जरूरत है। उनका कहना है कि जिस तरह से मानसिक विक्षिप्त महिला को नारी निकेतन पहुंचने की चेतना समिति ने काम किया है यह बहुत ही उल्लेखनीय है और इस तरह से समिति लगातार महिलाओं को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित कर रही है।
Israel phalestine war, रोती मासूम बच्चियों के साथ मां को बनाया बंधक, must read