Uttrakhand :पीएम नरेंद्र मोदी आज आएंगे उत्तराखंड, पिथौरागढ़ में जनसभा को करेंगे संबोधित ,
1 min readपीएम नरेंद्र मोदी आज आएंगे उत्तराखंड, पिथौरागढ़ में जनसभा को करेंगे संबोधित ,
Prime Minister Narendra Modi visit Uttrakhand today and he will talk to the villager and address railly address set of foundation and inauguration.
ब्यूरो रिपोर्ट साउथ एशिया 24 ×7 उत्तराखंड 12 October 2023 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड आ रहे है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड आ रहे हैं पिथौरागढ़ जिले में प्रधानमंत्री दोपहर बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से खास लगाव है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से प्रदेश के विकास को एक नया आया मिलता है यह पहला मौका होगा जब कोई प्रधानमंत्री कुमाऊं जिले के किस तरह के कार्यक्रम में प्रतिभभाग करेगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ट्वीट का जवाब दिया है कि यह सौभाग्य की बात होगी कि आज मुझे गुंजी गांव के लोगों के साथ संवाद करने का मौका मिलेगा।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में हमारी प्रदेश सरकार विकास के महायज्ञ से जुड़कर उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने हेतु अहर्निश कार्यरत है। @PMOIndia pic.twitter.com/l5Ocsw5mny
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) October 11, 2023
गुंजी गांव के लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे संवाद
कुमाऊं के विकास को एक नए आयाम की आज से शुरुआत होने जा रही है मानस खंड मंदिर माला योजना के तहत करीब 17 मंदिरों को आपस में जोड़ने का काम प्रदेश सरकार ने शुरू किया है । जिसमें जागेश्वर धाम प्रमुख रूप से शामिल है ओम पर्वत आदि कैलाश हिडिंबा मंदिर गोलजू महाराज के साथ कई ऐसे मंदिर है जो आपस में कनेक्ट होंगे इससे न केवल धार्मिक तौर पर एक नई ऊंचाई देखने को मिलेगी वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गांव के लोगों से भी संवाद करेंगे कला संस्कृति पर्यटन जैसे क्षेत्रों को कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आपके देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत और अभिनंदन करता हूं। आपके कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्रदेश में रोड, रेल और रोपवे निर्माण के माध्यम से धार्मिक, आध्यात्मिक और साहसिक पर्यटन को नया आयाम प्राप्त हो रहा है। आपके विजन के… https://t.co/ylOH3IcJBt
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) October 12, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कुमावत क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे जिसको लेकर प्रशासनिक तौर पर तैयारियां पूरी हो चुकी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे तो उत्तराखंड विकास को लेकर बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं।
जनपद पिथौरागढ़ में भारत-चीन सीमा पर स्थित आदि कैलाश पर्वत करोड़ों शिवभक्तों की आस्था का केंद्र है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आदि कैलाश एवं पार्वती ताल आगमन से इस क्षेत्र के धार्मिक पर्यटन को एक नई पहचान प्राप्त होगी, जिससे यहां पर्यटकों का आवागमन बढ़ेगा और… pic.twitter.com/7z505DEZ09
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) October 11, 2023
भाजपा ने प्रधानमंत्री की जनसभा को सफल बनाने के लिए कसी कमर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को सभा स्थल पहुंचने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिथौरागढ़ में आगमन हो रहा है जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित है और इसे कुमाऊं क्षेत्र के विकास के लिए मंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन मिल का पत्थर साबित होगा।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एक कर्मयोगी की भांति माँ भारती की सेवा कर रहे हैं, उनके मानसखंड (उत्तराखण्ड) आगमन से यहाँ का धार्मिक पर्यटन भी केदारखंड की भांति बड़े स्तर पर विकसित होगा। #devbhoomiuttarakhand pic.twitter.com/1dkPA2bQPN
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) October 11, 2023