Holi festival celebrating in Dehradunहोली के पर्व का उत्साह, कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
1 min read



Holi festival celebrating in Dehradunहोली के पर्व का उत्साह, कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
कन्या गुरुकुल केंपस में मनोविज्ञान विभाग द्वारा होली उत्सव को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महिमा समूह ने द्वितीय स्थान प्रियांशी समूह ने तृतीय स्थान यशवी समूह ने प्राप्त किया ।
एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर भी छात्राओं ने प्राप्त किए एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौरवी द्वितीय स्थान महिमा तृतीय स्थान तान्या प्रियंका ने हासिल किया।
इसी तरह से लघु नाटिका और काव्य पाठ में छात्र छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर ऋचा सक्सेना का कहना है कि भारत विभिन्न बोली भाषा संस्कृति विविधता में एकता का देश है यहां साल भर तरह-तरह के उत्सव का आयोजन होता रहता है ।
पूरब से लेकर पश्चिम तक उत्तर से लेकर दक्षिण तक देश के हर राज्य में किसी न किसी पर्व का आयोजन होता रहता है और देश में विविधता के बाद भी एकता का संदेश हमेशा मिला है उस कड़ी में रंगों का पर्व होली आ रही है।

इस मौके पर सभी लोगों को सौहार्द भाईचारे के साथ में होली के पर्व को मनाना चाहिए कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं सहयोग करने वाले कर्मचारी और शिक्षकों का उन्होंने धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ रेणु के साथ में डॉक्टर हेमलता डॉ नूपुर डॉक्टर नीना डॉक्टर परवीना डॉक्टर सविता डॉक्टर बबीता डॉ अर्चना डॉ सुनीति रचना डॉ अंजू लता डॉक्टर संयोगिता डॉ नेहा डॉक्टर दीपिका डॉ प्राची, रेखा और सुकेश के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।
*Uttrakhand police initiative अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राउण्ड जीरो से लिया जाएगा फीडबैक * https://www.southasia24x7.com/archives/269
*यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें -* https://www.youtube.com/@southasia24x7
=====================
*फेसबुक पर लाइक करे -* https://www.facebook.com/southasia24x7uk
=====================
*ट्विटर पर फॉलो करे-* https://twitter.com/southasia24x7
होली के महापर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने सौहार्द के साथ में पर्व को मनाने को लेकर भी चर्चा की गई। आपको बता दें कि होली के त्यौहार को लेकर लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें होली के महत्व के बारे में भी चर्चा हो रही है ।