Chamoli breaking चमोली में खो-खो प्रतियोगिता के लिए होगा चयन ?
1 min readचमोली जिले की खो-खो टीम का चयन 05 नवंबर 2023 को होगा
सोहन सिंह चमोली
उत्तराखंड खो खो एसोसिएशन प्रदेश में बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है जिसको लेकर तैयारी तेज हो गई है चमोली जिले में जहां खो-खो टीम के खिलाड़ियों का चयन होना है वहीं प्रतियोगिता का आयोजन हरिद्वार जिले में किया जाएगा जिस तरह से तैयारी चल रही है ऐसे में 18 और 19 नवंबर को हरिद्वार में होने वाले चैंपियनशिप में खो-खो टीम में खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे जिसको लेकर 5 नवंबर को चमोली जिले में चैंपियनशिप के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
चमोली में खो खो टीम का होगा 5 नवंबर को चयन
उत्तराखंड क्षेत्र खो खो एसोसिएशन के सचिव रजत शर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि दिनांक 18 और 19 नवम्बर को हरिद्वार में खो खो स्टेट चैंपियनशिप आयोजित हो रही है।
18 और 19 नवंबर को हरिद्वार में आयोजित होने वाली खो-खो स्टेट चैंपियनशिप में अंडर -14 बालक व बालिका और अंडर – 18 बालक- बालिका वर्ग की जनपद चमोली की टीम का चयन 05 नवंबर 2023 को नंदानगर (घाट) डैम बगड़ खेल मैदान में किया जाएगा।
हरिद्वार में प्रतियोगिता का होगा आयोजन
चयनित टीम 18 और 19 नवंबर को हरिद्वार में चैंपियनशिप खेलेगी। इसके लिए टीम का चयन किया जाना है। जिला खो खो एसोसिएशन चमोली के सचिव ने बताया कि टीम में चयन के लिए प्रतिभागी को अपना जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा।
चैंपियनशिप को लेकर खिलाड़ियों में देखा जा रहा है उत्साह
उन्होंने बताया कि अंडर 14 कैटेगरी के लिए बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) 215 और अंडर 18 के लिए बीएमआई 250 से अधिक नहीं होना चाहिए। आयु की गणना अंडर 14 के लिए 17 दिसम्बर 2009 से और अंडर-18 के लिए 2006 से होगी।
आपको बता दे कि उत्तराखंड सरकार भी लगातार प्रदेश में खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए लगातार काम कर रही है जिस तरह से प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है ऐसे में खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है राज्य सरकार का कहना है कि खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए कई स्कीम चल रही है ऐसे में खिलाड़ियों को भी काफी फायदा मिल रहा है प्रदेश सरकार भी कई तरह की स्कीम चल रही है।
संपर्क सूत्र
+919582275100