Haridwar दुकानदारों ने लंढौरा नगर पंचायत के सामने किया धरना प्रदर्शन
1 min read



दुकानदारों ने लंढौरा नगर पंचायत के सामने किया धरना प्रदर्शन
सुशील कुमार झा
लंढौरा में दुकानों के सामने बनाए गए नाले के स्लैप को लेकर दुकानदारों ने प्रदर्शन किया। व्यापारियों का आरोप है कि कई बार मांग के बाद भी नाले पर नहीं बना स्लैप
लंढौरा नगर पंचायत की ओर से बस अड्डे पर दुकानों के सामने नाले का निर्माण कराया गया है। दुकानदारों का कहना है कि करीब 25 दिन पहले नाला बन कर तैयार हो गया था। लेकिन अभी तक नाले की छत नहीं बनाई गई।
व्यापारियों का कहना है दुकानों के सामने गहरा और काफी चौड़ा नाला खुला होने से ग्राहक दुकानों पर आने से हिचकिचाते है। इससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। खुले नाले में पानी जमा रहने से गंध का सामना करने के साथ मख्खी मच्छरों की संख्या भी बढ़ रही। दुकानदारों का कहना है कि कई बार नगर पंचायत अध्यक्ष से मिलकर नाले पर छत डालने की मांग की जा चुकी।
दुकानदारों का कहना है कि बार-बार उन्हें आश्वासन दिया जा रहा है मगर उनकी मांगों के बारे में कोई विचार नहीं हो रहा है जिससे व्यापारी आक्रोशित है व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों के बारे में गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया गया तो वह अपने प्रदर्शन को तेज करेंगे।
उनका कहना है कि जिस तरह से बार-बार मांग की जा रही है ऐसे में नगर पंचायत को जल्द से जल्द कदम उठाना चाहिए ताकि नाले की वजह से आ ही लोगों को परेशानी दूर हो सके।
आरोप है कि हर बार कोरा आश्वाशन दे दिया जाता है। सोमवार को दुकानदारों ने नगर पंचायत के खिलाफ प्रदर्शन कर नाले की छत डालने की मांग की। नगर पंचायत ईओ सुरेंद्र कुमार का कहना है कि जल्द ही ठेकेदार से नाले पर छत डालने के लिए कहा जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में फरमान, पुनीत, फारूक, अफजाल, साजिद, शहबान, आकिल आदि दुकानदार शामिल रहे।