देहरादून में डकैतों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को दिया अंजाम, रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में की डकैती
1 min readदेहरादून में डकैतों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को दिया अंजाम, रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में की डकैती
ब्यूरो रिपोर्ट
राजधानी देहरादून के थाना कोतवाली क्षेत्र के राजपुर रोड में दिनदहाड़े डकैती का मामला सामने आया है रिलायंस ज्वेलरी में पांच नकाबपोश डकैतों ने दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दे दिया जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि राजपुर रोड के रिलायंस के ज्वैलरी शोरूम में उसे वक्त बदमाश खरीददारी के बहाने से पहुंचे और गन पॉइंट पर करोड़ों रुपए की ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए
रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में गन पॉइंट की जो पर डकैती की वारदात को दिया अंजाम
घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस प्रसाद पुलिस की टीम ने घटना के बारे में जानकारी ली मगर जिस तरह से बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में डकैती की वारदात को अंजाम दिया है इसको लेकर पुलिस सीसी टीवी खंगाल रही है।
आपको बता दें कि राजधानी देहरादून में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के आगमन का कार्यक्रम था ऐसे में सारे पुलिस प्रशासन की टीम उनके सुरक्षा व्यवस्था में लगी थी जिसका फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया
पांच नकाब पोश डकैतों ने वारदात को दिया अंजाम
बताया जा रहा है कि सुबह 10:30 बजे ही बदमाश रिलायंस ज्वेलरी के शोरूम पहुंच गए और उन्होंने बंदूक की नोक पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की गिरफ्तारी की कोशिश में लगी हुई है ।
पुलिस का कहना है कि जिस तरह से पूरी वारदात हुई है उसको लेकर पूछताछ की जा रही है जल्दी मामले का खुलासा किया जाएगा मगर जिस तरह से राजधानी के सबसे वीआईपी राजपुर रोड पर डकैतों ने वारदात को अंजाम दिया है इससे पुलिस प्रशासन की चौकसी पर सवालिया निशान लग रहा। देखना होगा कि आखिर फिल्मी अंदाज में हुई डकैती की वारदात का खुलासा पुलिस कब करती है ?