Ghazipur दीपावली,छठ, और मूर्ति विसर्जन को लेकर बहादुरगंज पुलिस चौकी में पीस कमेटी की बैठक
1 min readदीपावली,छठ, और मूर्ति विसर्जन को लेकर बहादुरगंज पुलिस चौकी में पीस कमेटी की बैठक
बिना अनुमति डी जे बजाने पर सख्त कार्रवाई होगी कोतवाल
अकील अहमद
बहादुरगंज गाज़ीपुर۔ आगामी पर्व धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, लक्ष्मी विसर्जन और छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पीस कमेटी बहादुरगंज की एक आवश्यक बैठक पुलिस चौकी बहादुरगंज में एस ओ कासिमाबाद धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सभी पूजा समितियों एवं नगर के गणमान्य लोगों से से आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरकार की गाइडलाइन का पालन करते मनाने की अपील गई।
छठ पूजा को लेकर भी की गई चर्चा
मीटिंग संबोधित करते हुए नवागत कोतवाल कासिमाबाद धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि आगामी पर्व शासन की गाइडलाइन के अनुरूप मनाया जाए तथा बिना अनुमति के किसी को भी डी जे बजाने की अनुमति नहीं होगी और इसके लिए बाकायदा सभी लक्ष्मी पूजा समितियों के जिम्मेदारों को एसडीएम महोदय से लिखित अनुमति लेनी होगी बिना इसके डी जे बजाने पर सख्त से सख़्त करवाई की जायेगी और हर पूजा समितियों के पास बकायदा पुलिस के जवान तैनात होंगे और सभी समितियों के कार्यकर्ता भी अपनी अपनी जिम्मेदारी बखूबी अंजाम देंगे
आपसी सौहार्द और पूजा स्थलों के सुरक्षा को लेकर हुआ विचार विमर्श
आप लोगों की सहायता और सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन सदैव तत्पर रहेगा और आगामी 11 नवम्बर को एक बार फ़िर आप सभी लोगों के साथ सुरक्षा की दृष्टि से एक पीस कमेटी बुलाई जायेगी जिसमे सभी पूजा समितियों के जिम्मेदारों को उपस्थित रहना अनिवार्य होगा वहीं पर एसएसओ कासिमाबाद महेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि त्योहार को सकुशल प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं और किसी भी तरह की समस्या पेश आए तो वह फौरन पुलिस को सूचित करें
धार्मिक अनुष्ठान के समय पुलिस जवानों को किया जाएगा तैनात
जबकि स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी बहादुरगंज आशुतोष शुक्ला ने कहा कि सभी मूर्ति पूजा समितियों के लोग निर्धारित समय पर मूर्ति विसर्जन करेंगे और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करेंगे और त्योहार को मिलजुलकर प्रेम पूर्वक और सौहार्दपूर्ण माहौल मनायेंगे।
इस अवसर पर कोतवाल कासिमाबाद धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, एस एस ओ महेन्द्र सिंह यादव, चौकी प्रभारी बहादुरगंज आशुतोष शुक्ला, लिपिक हरिप्रकाश, इकबाल खान, जफर अकील , सभासद शकील अख़्तर, अनिल राजभर, नौशाद अयान, अजय राय, मोहम्मद शोएब, गौरी शंकर बांसफोर,नुरुल्लाह अंसारी, मनोज खरवार, हर्ष मद्धेशिया, सईदुल हक,राहुल राय, अबुल्लैश ख़ान,मेघा राजभर, नन्हे ख़ान, विमलेश पटेल इत्यादि मौजूद थे।