राज्य विज्ञान महोत्सव के लिए रा0इ0का0 ग्वाड़ देवलधार के दो छात्रों का हुआ चयन
1 min readराज्य विज्ञान महोत्सव के लिए रा0इ0का0 ग्वाड़ देवलधार के दो छात्रों का हुआ चयन
सोहन सिंह चमोली
जनपदीय विज्ञान महोत्सव-2023 का आयोजन रा0बा0इ0का0 गौचर में किया गया। जिसमें “रा0इ0का0 ग्वाड़ देवलधार” के दो छात्रों का चयन “राज्य स्तर की प्रतियोगिता” के लिए हुआ है।
विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
विज्ञान प्रदर्शनी के उप-विषय “संगणात्मक चिंतन” में जूनियर वर्ग में “अनुराग” ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सीनियर वर्ग में “अभिषेक सिंह बिष्ट” ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
छात्र अनुराग के विज्ञान प्रदर्शनी का शीर्षक “ओटोनोमस गार्बेज कलेक्शन” तथा अभिषेक का प्रोजेक्ट शीर्षक “मुक्त ऊर्जा द्वारा विद्युत निर्माण” करना था।
18 नवंबर को रुड़की में राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव प्रतियोगिता का होगा आयोजन
यह दोनों छात्र अब 18 नवम्बर से “रुड़की” होने वाले “डॉ0 ए0पी0जे0 राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव प्रतियोगिता-2023” में जनपद चमोली का प्रतिनिधित्व करेंगे।छात्रों की इस सफलता पर इनके मार्गदर्शक शिक्षक “प्रभात रावत” (प्रवक्ता-गणित) ने खुशी जताई है।
ब्लॉक दशोली के विज्ञान समन्वयक ओ0पी0 पुरोहित, सुमन रावत (प्रधानाचार्या- रा0इ0का0 ग्वाड़ देवलधार), सम्पूर्ण विद्यालय परिवार तथा अभिभावकों ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छात्रों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।
उत्तराखंड में 38 वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन के लिए तैयारी तेज
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रदेश में छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास को लेकर सरकार की तरफ से कई योजनाएं संचालित की जा रही है चाहे खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की बात हो या फिर स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने का विषय रहा हो सरकार छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास को लेकर निरंतर काम कर रही है।
उनका कहना है कि जिस अनुशासन और खेल भावना के साथ छात्र-छात्राएं प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करते हैं यह उनके जीवन में एक नया अध्याय जोड़ती है क्योंकि अपने जीवन काल में इन्हीं भावनाओं के अनुसार काम करते हैं।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार लगातार स्कूलों में जहां प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है वहीं ब्लॉक और जिला स्तर पर भी कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है हाल में देहरादून में भी कई प्रादेशिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया 38 वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन भी उत्तराखंड में होना है जिसको लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से तैयारी चल रही है