गौ आश्रय केंद्र में बायोगैस प्लांट निर्माण के लिए भूमि पूजन कर रखी गयी आधारशिला।
1 min readगौ आश्रय केंद्र में बायोगैस प्लांट निर्माण के लिए भूमि पूजन कर रखी गयी आधारशिला।
मुजेहना, गोंडा
प्रदेश की प्रथम मॉडल गौ आश्रय केंद्र रुद्रगढ़ नौसी में बायोगैस प्लांट का निर्माण शुरू कराने के लिए डीएम उज्ज्वल कुमार, सीडीओ अरुनमोली, विधायक पत्नी व ब्लॉक प्रमुख इटियाथोक श्रीमति पूनम द्विवेदी, मुजेहना प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी द्वारा विधि विधान से भूमि पूजन कर शिलाँन्यास की ईंट रखी गयी।
जानकारी देते हुए खण्ड विकास अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया है की चौसीब लाख रूपये की लागत से बायोगैस प्लांट का निर्माण होना है।
भारत सरकार गोबरधन योजना के तहत गौ आश्रय केंद्र में सभी वृहद गौ शालाओं में कराया जाएगा, माना जा रहा है की बायोगैस प्लांट शुरू होने के बाद इससे आश्रय केंद्र आत्मनिर्भर बनेगा, बायोगैस प्लांट से जनरेटर संचालित किया जाएगा जिससे आश्रय केंद्र को आपूर्ति मिल सकेगी अतिरिक्त बिजली की सप्लाई आस पास के गावों में भी दी जा सकती है, ।
पशुओं के गोबर से जो गैस बनेगी उससे प्रकाश की ब्यवस्था बिना बिजली के हो पाएगी साथ ही गैस सिलेंडर में भरने की ब्यवस्था भी की जा सकती है जो गृहणियों को सस्ता बायोगैस सिलेंडर भी उपलब्ध करायेगा जिससे ग्राम पंचायत की आय भी बढ़ेगी और किसानो को यहां से देसी खाद भी दिया जाएगा।
शिलाँन्यास के इस कार्यक्रम में डीपीआरओ लाल जी दूबे, सी.वी.ओ, पशु चिकित्सा अधिकारी राज कमल चौधरी, थाना प्रभारी ब्रह्मानन्द सिंह, ग्राम प्रधान तथा निर्माण करने वाली संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।
शिलाँन्यास कार्यक्रम के बाद आश्रय केंद्र में उपस्थित कर्मचारियों में इस बात की कानाफूसी होती रही की इतनी बड़ी गौ शाला में एक दर्जन से अधिक काम कर रहे मजदूरों की जरूरतों का ध्यान नही रखा जा रहा है, मानना है की योजना कोई भी हो उसके सुदृण सञ्चालन में मजदूरों का ही योगदान होता है,।
संचालन का कार्यभार देख रहे समय दीन यादव ने बताया है की आश्रय केंद्र में काम करने वालो मजदूरों को खुले में शौच इत्यादि की निवृत्ति के लिए बाहर जाना पड़ता है आश्रय केंद्र में शौचालय बनवाना बेहद ज़रूरी है लेकिन इस पर कोई अधिकारी ध्यान नही देते हैं।