Uttar Pradesh Gonda Chandigarh Dibrugarh express यूपी के गोंडामें चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का हुआ एक्सीडेंट
1 min read



Uttar Pradesh Gonda Chandigarh Dibrugarh express यूपी के गोंडामें चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का हुआ एक्सीडेंट
ब्यूरो रिपोर्ट
Uttar Pradesh Gonda train accident.उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के मनकापुर रेलवे स्टेशन के आगे चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 8 से 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं घटना की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
बचाव राहत का काम शुरू हो गया है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं ।
घायलों को रेस्क्यू करके अस्पताल भेजने के निर्देश दिए हैं फिलहाल ट्रेन के एक्सीडेंट होने को लेकर गोंडा मंडल के DRM अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं ।
एक यात्री का वीडियो भी सामने आया है जिसने अपने परिजनों को सलामत होने की बात कही है स्थानीय लोगों ने भी ट्रेन के पटरी से उतरने पर मदद के लिए आगे आए हैं ।
हादसे को लेकर अभी बात साफ नहीं हो पाई है कि आखिर में किस वजह से हादसा हुआ भारतीय रेल विभाग के कई सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं वहीं बचाव राहत के लिए यात्रियों के हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी. दोपहर लगभग ढाई बजे उत्तर प्रदेश के झलाही स्टेशन के पास पहुंचकर यह ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ट्रेन हादसे के बाद लोगों की मदद के लिए भारतीय रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 89574-09292 और
89574-00965 जारी किए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने भी अलग से हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
कमर्शियल कंट्रोल : 9957555984फुरकेटिंग (FKG): 9957555966मरियानी (MXN): 6001882410सिमलगुरी (SLGR): 8789543798तिनसुकिया (NTSK): 9957555959डिब्रूगढ़ (DBRG):
चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद कई ट्रेन के रूट को बदल दिया गया है ।
आपको बता दें कि यह ट्रेन का अगला स्टाप गोरखपुर था लेकिन जिस तरह से ट्रेन जा रही थी ऐसे में मनकापुर रेलवे स्टेशन के आगे ट्रेन पटरी से उतर गई और सबसे ज्यादा नुकसान एसी कोच को बताया जा रहा है फिलहाल ट्रेन के एक्सीडेंट को लेकर अभी कोई कारण सामने नहीं आ पाया है कि आखिर किस वजह से यह हादसा हुआ है ।
लेकिन हादसे को लेकर इंक्वारी की बात कही जा रही है रेल विभाग के कई अधिकारी और टेक्नीशियन भी मौके पर पहुंच गए हैं ।
दूसरी तरफ बचाव राहत का काम जारी है यात्रियों को जिला प्रशासन की मदद से सुरक्षित स्थान पर पहुंचा जा रहा है और वहां से उनको ट्रेन के जरिए गंतव्य तक भेजने का प्लान किया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार की ट्रेन एक्सीडेंट पर पूरी नजर बनाई हुई है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह पूरी तत्परता के साथ में यात्रियों का हर संभव मदद करें जिला प्रशासन की अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं पूरे जिले के एंबुलेंस को भी मौके पर लगा दिया गया है ताकि घायलों का उचित तरीके से इलाज हो सके।