एसडीएम ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल, शीतलहर का प्रकोप है जारी
1 min readएस डी एम ने बांटा गरीबों में कम्बल
*दीन दुखियों की सेवा ही सच्ची सेवा जया सिंह
अकील अहमद
बहादुरगंज गाज़ीपुर۔ उपजिलाधिकारी कासिमाबाद राजेश प्रसाद चौरसिया ने पुलिस चौकी बहादुरगंज के परिसर में विकलांगों और गरीबों के बीच कम्बल वितरित किया उन्होंने लोगों से ठंड से बचने के लिए कम्बल का समुचित उपयोग करने की बात कही और कहा कि आप लोग अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, वहीं पर तहसीलदार कासिमाबाद जया सिंह ने महिलाओं को कम्बल वितरित करते हुए कहा कि आप लोग अपने अपने घरों की महत्वपूर्ण सदस्य हैं अतः आप सबका सुरक्षित रहना आपके परिवार और स्वयं के बेहद जरूरी है।
आप सब लोग सरकार द्वारा दी गई सुविधा का समुचित लाभ उठाएं, जबकि कानूनगो शेषमणि ने दिव्यांगों को कम्बल देते हुए इसका निरंतर प्रयोग करने और ठंडक से बचने की सलाह दी। चौकी प्रभारी बहादुरगंज आशुतोष कुमार शुक्ला ने ने उपस्थित लोगों को कम्बल देते हुए सर्दी से बचने की अपील की।
जिस तरह की शीत लहर और घना कोहरा चल रहा है ऐसे में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया उनका कहना है कि आम लोगों का सहयोग भी काफी महत्वपूर्ण है ऐसे में जरूरतमंदों की सेवा करना मानवीय दृष्टिकोण से भी अच्छा होता है
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार लगातार बेसहारा लोगों की शीत लहर से बचने की कोशिश कर रही है जहां रेनबेसरों में बेहतर सुविधाएं करने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं वहीं जगह-जगह अलाव भी जलाया जा रहा है ताकि लोग अलाव का भी सहारा ले सके ।
इस दृष्टिकोण से प्रदेश सरकार ने सभी जिला अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्र में अलाव जलाना सुनिश्चित कर दें।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कासिमाबाद राजेश प्रसाद चौरसिया, तहसीलदार जया सिंह, कानूनगो शेषमणि, क्षेत्रीय लेखपाल उपेन्द्रनाथ राय, जे ई मयंक राय, चौकी प्रभारी बहादुरगंज आशुतोष शुक्ला,सभासद मोहम्मद शोएब, सत्यप्रकाश बर्नवाल, नौशाद अयान, सईदुलहक के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।