Big news बनारस को हराकर फाइनल में पहुंची रायबरेली
1 min read



बनारस को हराकर फाइनल में पहुंची रायबरेली
अकील अहमद
कासिमाबाद۔ गाज़ीपुर۔शहीद शशांक सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता में नेशनल इंटर कालेज पर आज,पहले सेमीफाइनल में राय बरेली ने वाराणसी को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर वाराणसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए, वाराणसी के तरफ आदित्य ने 33 और सत्यानंद ने 31 रन बनाए, जबकि रायबरेली के तरफ से रुद्र और फैज ने दो दो विकेट हासिल लिए, लक्ष्य का पीछा करते हुए राय बरेली ने 19 वे ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। रायबरेली के तरफ से आयुष ने नाबाद 45 और विकास ने नाबाद 31 रन की पारी खेली, वाराणसी के तरफ से आदित्य,शिवम और सत्यानंद को 1 -1 विकेट हासिल हुए, रायबरेली के आयुष को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
आपको बता दें कि खेल का बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार भी लगातार काम कर रही है खेल पॉलिसी में कई तरह के बदलाव किए गए हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि ऊर्जावान युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। विद्यालय स्तर पर भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है दूसरी तरफ प्रदेश सरकार ने प्रदेश स्तर पर भी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है जिससे युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है।
14 जनवरी को सेना क्यों मानती है दिवस ? पाक को सेना ने चटाई थी धूल,
अंपायर की भूमिका ,अंकित सिंह और अखिलेश गुप्ता ने निभाई, वहीं पर स्कोरर की भूमिका राहुल ने निभाई और कमेंट्री की भूमिका विमलेश, अजय, विशाल और महेश ने निभाई।
कल का मैच दूसरा सेमीफाइनल मऊ बनाम बलिया के बीच खेला जाएगा।इसके पूर्व उतर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने दोनो टीम के खिलाड़ियों को माला पहनाकर परिचय प्राप्त किया।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख मनोज गुप्ता, श्याम राज तिवारी,मंडल अध्यक्ष आनंद पांडे, सौरभ सिंह,जितेंद्र यादव,सुनील गुप्ता, रामभवन सिंह ज्योति सिंह कृष्ण यादव लिली , सुधांशु,उत्तम,सहित हजारों दर्शक मौजूद रहे।