देहरादून में आज जलाए जाएंगे सवा लाख, दिए, उत्तराखंड में बनेगा नया रिकॉर्ड
1 min read



देहरादून में आज जलाए जाएंगे सवा लाख, दिए, उत्तराखंड में बनेगा नया रिकॉर्ड
ब्यूरो रिपोर्ट
प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या पर राजधानी देहरादून में बड़े कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में सवा लाख दिए जलाए जाएंगे जिसकी तैयारियां चल रही है कार्यक्रम को दिव्य और भव्य बनाने के लिए भी जहां एक तरफ शासन की टीम जुटी हुई है।
दूसरी तरफ भाजपा के कार्यकर्ता भी लगातार तैयारी में जुटे हुए हैं डीएम देहरादून का कहना है कि सवा लाख दिए जलाने के लिए तैयारी की जा रही है।
उनका कहना है कि करीब 5 हजार लोग सवा लाख दिए जलाएंगे पूर्व संध्या के मौके पर सवा लाख दिए जलाने का प्लान तैयार हो चुका है परेड ग्राउंड में स्थानीय लोग भी दिया जलाने में सहयोग करेंगे ।
ढाई हजार लीटर तेल से जलाए जाएंगे सवा लाख दिए
ढाई हजार लीटर तेल से सवा लाख दिए जलाए जाएंगे प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर प्रदेश का सबसे बड़े कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है जिसमें कई मंत्री विधायक भाजपा के कार्यकर्ता भी हिस्सा लेंगे इस मौके पर रामधन कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा।
प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का होगा आयोजन
आपको बता दें कि 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक उत्तराखंड सरकार सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर रही है जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं मंदिरों में भी भव्य तरीके के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।
22 जनवरी को देहरादून में जहां बड़े कार्यक्रम का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है शहर में जगह-जगह रैली का आयोजन किया जा रहा है झांकी निकाली जा रही है।
22 जनवरी को राजधानी देहरादून के मंदिरों में भी सुंदरकांड कीर्तन भजन जाएल होगा साथ ही आरती भी की जाएगी जिसमें भारी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे। प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।
प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत प्रसाद का होगा वितरण
राजधानी देहरादून के साथ हरिद्वार नैनीताल उधम सिंह नगर उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली चंपावत पिथौरागढ़ तहसील जिलों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है प्रदेश के सिद्ध पीठ मंदिरों में भी पूजा अर्चना की जाएगी।