Exclusive बहादुरगंज में धूमधाम के साथ मनाया गया सिरफलानी बाबा का उर्स उर्स के मौके पर उमड़ा अकीदतमंदों का रेला
1 min readबहादुरगंज में धूमधाम के साथ मनाया गया सिरफलानी बाबा का उर्स ,उर्स के मौके पर उमड़ा अकीदतमंदों का रेला
अकील अहमद
बहादुरगंज गाज़ीपुर। भारत सदैव से सर्व धर्म समभाव वाला देश रहा है और इसी के एक बानगी बहादुरगंज कस्बे के नदी उस पार सैय्यद सिरफलानी बाबा का उर्स है जहां पर हिंदू मुस्लिम के साथ साथ सभी संप्रदाय के लोग बड़ी आस्था और विश्वास के साथ सिरफलानी बाबा के मजार पर जाकर मुरादें मांगते हैं ।
इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के ग्राम सिउरा, सातनपुर में शनिवार के दिन देर शाम शिरफलानी बाबा का उर्स धूमधाम से मनाया गया। सुबह कुरान खानी हुआ इसके बाद धीरे-धीरे हिंदुओं व मुसलमानों की भीड़ शाम तक मेले के रूप में बदल गया। महिलाओं व पुरुषों ने बाबा के मजार पर चादर चढ़ाया व मत्था टेका, वही अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए दुआएं मांगी,
वही नगर के मोहल्ला छावनी से देर शाम चादर पोशी के लिए सैकड़ों संख्या में लोग चादर को लेकर कव्वाली के साथ मार्गो से होते हुए पुरानीगंज, नदी के उस पार, रसूलपुर, खरवा कुटी, चुल्लू का पूरा पर रुक रुक कर बाबा की जयकारे लगाते हुए मजार पर पहुंचे व चादर पोशी किए। और बाबा से अपनी अपनी मुरादें मांगी और सबके लिए दुआ की।
वही पुलिस चौकी इंचार्ज आशुतोष कुमार शुक्ला मय पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद रहें, रात्रि में मिलाद शरीफ के साथ दुआ खानी किया गया जिसमें देश में एकता और अखंडता भाईचारा बना रहे दुआ खानी की गई।
इस अवसर पर मास्टर मोहम्मद अली खान, बबलू खान, मीठू, परवेज खान, तालिब अहमद, सद्दाम खान , उमेश जयसवाल, डॉक्टर मुर्तुजा, आरिफ खान, अबूसाद खान, वकार खान,नितिन जयसवाल, आमिर रजा खान, फिरोज खान, माज खान, अबूजर खान, मुस्सन खान , सत्यपाल यादव, मेराज खान , कालिका यादव ,एहसान खान, सकालु, सेचू , जहांगीर खान इत्यादि लोग मौजूद थे।