Big news स्मार्ट फोन पाकर छात्रों के चेहरे खिले
1 min readस्मार्ट फोन पाकर छात्रों के चेहरे खिले
युवाओं की तकनीकी दक्षता व बौद्धिक सशक्तिकरण की दिशा में स्मार्टफोन लाभकारी सिद्ध होंगे: एसडीएम कासिमाबाद
*गोपीनाथ पीजी कॉलेज के 1200 से अधिक सेमेस्टर छात्रों को मिला स्मार्टफोन
By अकील अहमद
बहादुरगंज۔गाज़ीपुर- उत्तर प्रदेश सरकार के युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत गोपीनाथ पीजी कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकाम सेमेस्टर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्मार्ट फोन वितरित किया गया।
Bharat Ratn AK Advani, लालकृष्ण आडवाणी भारत रत्न से होगे सम्मानित पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधा
शासन द्वारा 1200 से अधिक फोन प्रदान किए गए थे जिसे छात्र-छात्राओं में वितरित किया गया।
मुख्य अतिथि एसडीएम कासिमाबाद ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने स्मार्टफोन वितरित करने के बाद छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की तकनीकी दक्षता व बौद्धिक सशक्तिकरण की दिशा में स्मार्टफोन लाभकारी सिद्ध होंगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया, कि वह स्मार्टफोन के माध्यम से इंटरनेट की दुनिया में छलांग लगाकर अधिक से अधिक ज्ञान वर्धन करें। मुख्य अतिथि का स्वागत गोपीनाथ विद्या ट्रस्ट के संरक्षक राकेश तिवारी ने माल्यार्पण कर किया।
समारोह में 1200 से अधिक छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किए गए। फोन प्राप्त करने के बाद छात्र छात्राओं में हर्ष व्याप्त था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सुधा त्रिपाठी ने की जबकि संचालन डॉक्टर गिरशचंद ने किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ सुधा त्रिपाठी ने कहा कि छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु शासन द्वारा किया जा रहा यह प्रयास सार्थक सिद्ध हो, इसकी जिम्मेदारी छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों की भी है।
श्री हरि शंकर महाविद्यालय जमुआरी के प्रबंधक प्रभा शंकर कल्लू तिवारी ने स्मार्ट फोन के दुरुपयोग की संभावना को स्वीकार करते हुए कहा कि इसका सदुपयोग कर विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं।
इस अवसर पर स्मार्टफोन नोडल अधिकारी जगदम्बा चौबे, प्रभा शंकर , डॉ चन्द्रमणि पांडेय, सईदुज़्ज़फर, प्रतिमा पांडेय, मुनव्वर अली, अंकित यादव, अंकित राय, सौरभ वर्मा, कमलेश केवट, बड़े बाबू आदि उपस्थित थे।