छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता का दिया जनसंदेश
1 min readराष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर स्वच्छता का दिया संदेश
By अकील अहमद
बहादुरगंज۔गाज़ीपुर- गोपीनाथ पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशेष शिविर के दूसरे दिन का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
कार्यक्रम का प्रारंभ सारे “जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा” लक्ष्य गीत एवं “हम होंगे कामयाब” गीत से हुआ। कार्यक्रम अधिकारी मुनव्वर अली ने स्वयं सेविकाओं को द्वितीय दिवस में होने वाली क्रिया कलापों से अवगत कराया।
Cabinet meeting 14 फरवरी को मुख्यमंत्री धामी के अध्यक्षता में होगी कैबिनेट की बैठक
डॉ गिरीश चंद्र ने कहा कि आत्म निर्भर भारत के निर्माण मे सबसे पहले आप लोग अपने कौशल को पहचाने, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर कोई ना कोई प्रतिभा छिपी होती है। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान देवली हीरामणि चौहान ने कहा कि हमको कौशल के सहारे आगे बढ़ना है। आत्म-निर्भर भारत पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेविकाओं ने आत्मनिर्भर होने के लिए अपने दृष्टिकोण साझा किए। ”आत्मनिर्भर भारत” पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
हल्द्वानी अतिक्रमण के स्थान पर बनेगा थाना, सीएम धामी का मास्टर स्ट्रोक
असिस्टेंट प्रोफेसर सईदुज़्ज़फर ने बताया कि आत्मनिर्भर होने का अर्थ है,अपनी जीविका को चलाने की योग्यता का विकास करना।काम छोटा या बड़ा नहीं होता।बड़ी बात आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना है। जब तक हम श्रम का सम्मान नहीं करेंगे तब तक हम आत्मनिर्भर नहीं होंगे। अंत में द्वितीय दिवस का समापन राष्ट्रगान से हुआ।संचालन डॉ0 गिरीश चंद्र ने किया।
खास बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार स्वच्छता अभियान को लेकर के जहां आम लोगों से अपील करते रहते हैं वही मां की बात के कार्यक्रम में भी इस तरह के बातें देखने को मिलती हैं इसका असर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है स्वच्छता अभियान अब न सिर्फ एक औपचारिकता का अभियान है बल्कि यह हर इंसान की दैनिक जिंदगी में शामिल हो गया है ।
आज रेलवे स्टेशन से लेकर के बस अड्डे तक बाजार से लेकर शहर तक गांव से लेकर के महानगरों तक हर जगह स्वच्छता पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है हर साल स्वच्छता अभियान की जागरूकता को लेकर सरकार करोड़ों रुपए खर्च भी कर रही है ताकि देश को स्वच्छ रखा जाए और हर इंसान स्वस्थ रहे।