South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

सौहार्द साथियों ने निकाली भव्य झांकी

1 min read

सौहार्द साथियों ने निकाली भव्य झांकी

झांकी निकालकर लोगों को किया गया जागरूक

संविधान देश की आत्मा*शमीम अब्बासी

By अकील अहमद

गाज़ीपुर۔ गणतंत्र दिवस के अवसर पर सौहार्द साथियों ने आज जनपद में सभी का ध्यान संवैधानिक मूल्यों की ओर आकर्षित किया और इसी क्रम में जनपद में मिरदादपुर अम्बेडकर पार्क से एक भव्य झाँकी निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने इस रैली में भाग लिया। यह रैली मिरदादपुर से सुखदेपुर,ग़ाज़ीपुर घाट,बिंदवलिया, कैथवलिया, आलम पट्टी चौराहा, एम,ए, एच, इण्टर कालेज तिराहा, रजदेपुर होते हुए होम्योपैथिक कालेज तक गई झांकी निकालने का उद्देश्य लोगों को संविधान के प्रति जागरूक करना था ताकि देश का हर एक नागरिक संविधान में दिए गए हक़ और हुक़ूक को जाने और इसके प्रति जागरूक हो।

जगह जगह इस रैली का लोगों ने भव्य स्वागत किया और अपने अपने स्तर से जल जलपान तथा मिष्ठान की व्यवस्था की।

सौहार्द टीम के डायरेक्टर शमीम अब्बासी ने कहा कि 26 जनवरी के दिन ही संविधान देश मे लागू हुआ और भारत अधिकारिक रूप से एक लोकतांत्रिक देश बना। अतः हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम सभी लोग वर्तमान परिवेश में आ रही चुनौतियों से निपटने के लिए संविधान जाने,माने और जिएं तभी हम हमारा परिवार और देश तरक्की करेगा।

वहीं पर सम्यक युवा मंच के संयोजक अखिलेश मौर्य ने कहा कि आज सामज को यह बताने की ज़रूरत है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को जो संविधान लागू हुआ उसमे सभी के लिये समान अधिकार दिये गए हैं और लोगों को इसके प्रति जागरूक करना बहुत ज़रूरी है जबकि नया सवेरा फाउंडेशन के प्रबंधक तारिक नसीम अब्बासी ने कहा कि 26 जनवरी के दिन जो संविधान लागू हुआ उसी से हमारा देश चलता है और उस संविधान में सभी नागरिकों के अधिकारों की बात की गई है।

जबकि अच्छेलाल कुशवाहा ने कहा कि आज देश मे 26 जनवरी के महत्व को बस झंडा फहराने तक सीमित कर दिया गया है और हमलोग इस रैली के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं कि संविधान से ही देश चलेगा और लोगो को अपने अधिकार मिलेंगे।

 


वहीं पर मेंटर नजमुस्साकिब अब्बासी ने कहा कि हमारे देश मे सभी धर्म और जाति के लोग एक साथ रहते हैं और यह संविधान हमे सभी धर्मो को अपने अपने तरीके से उपासना करने की आज़ादी देता है, वहीं काज़ी फरीद आलम ने कहा कि हमारा संविधान महिलाओं को भी उतना ही अधिकार देता है जितना कि पुरुषों को अधिकार प्राप्त है और हमे भी एक अच्छे नागरिक होने का कर्त्तव्य निभाना चाहिए, प्रोग्राम मैनेजर मनोज तिवारी ने कहा कि यह देश सभी का है और सभी देश के नागरिक हैं और यह अधिकार भी हमे संविधान ही देता है कि हम अपना मत देकर एक अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव करते हैं।

Chamoli जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविर में उमड़े लोग, विभिन्न योजनाओं की  ली जानकारी
अंत मे हँसलाल कुशवाहा ने कहा कि हमारा रैली निकलने का उद्देश्य ही यह था कि लोगों को यह बताया जाए कि आज ही के दिन 26 जनवरी को हमारा संविधान देश मे लागू हुआ था और लोगो को इसके प्रति जागरूक किया जाए।

Uttrakhand कांग्रेस को बड़ा झटका शैलेंद्र रावत ने भाजपा का थाना दमन

इस सौहार्द झाँकी को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका तारिक़ नसीम अब्बासी, अच्छेलाल कुशवाहा, अखिलेश मौर्य, हिमांशु मौर्य, मेंटर नजमुस्साकिब अब्बासी, काज़ी फरीद आलम, कुतुब, लियाक़त अली, दानिश अज़ीज़,नन्दलाल गुप्ता, के एन सिंह, सरफ़राज़, शीला देवी, रंभा देवी, सुभाष राम, सूरज कुमार,गंगा कुशवाहा,योगेंद्र कुशवाहा, अनिल कुमार यादव,श्रवण कुमार ,सागर इत्यादि लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!