UP No 1, UP नंबर वन राज्य बना,CM योगी आदित्यनाथ लाइव
1 min readउत्तर प्रदेश : नम्बर एक राज्य
ब्यूरो रिपोर्ट Lucknow
2017 से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश लगातार विकास के मार्ग पर प्रशस्त विभिन्न योजनाओं के जरिए उत्तर प्रदेश की सूरत को बदलने की कोशिश में लगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उत्तर प्रदेश लगातार बुलंदियों को छू रहा है आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश सरकार एक बार ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को फिर से करने जा रही है जिसके जरिए प्रदेश में हजारों निदेशक विभिन्न योजनाओं में निवेश करेंगे इससे रोजगार स्वरोजगार के क्षेत्र में जहां अवसर सृजित होगा वही प्रदेश की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी।
UCC 2024 विधानसभा यूसीसी का बिल हुआ पास
● उत्तर प्रदेश केन्द्र सरकार द्वारा संचालित 45 से अधिक योजनाओं के क्रियान्वयन में देश में प्रथम स्थान पर है।
● प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के क्रियान्वयन में देश में प्रथम। दिसम्बर, 2023 तक 2 करोड़ 62 लाख किसानों को 62998.69 करोड़ की धनराशि हस्तान्तरित की गयी। (देश में 11करोड़)
● प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) में 55.83 लाख आवास स्वीकृत/निर्माण कर देश में प्रथम। (देश में 3 करोड़)
● उज्ज्वला योजना में 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन। (देश में 10 करोड़)
● स्वच्छ भारत मिशन में 2.52 करोड़ शौचालयों का निर्माण कर देश में प्रथम। (देश में 11 करोड़)
● भारत सरकार द्वारा निर्मित ‘‘ई-श्रम’’ पोर्टल पर उत्तर प्रदेश के लगभग 8.32 करोड़ कामगारों का पंजीकरण हुआ है जो देश में सर्वाधिक है। (देश में 28.62 करोड़)
● प्रधानमंत्री जनधन योजना में 8.56 करोड़ खाते खोल कर देश में प्रथम। (देश में 51.61 करोड़ खाते
● सौभाग्य योजना में 1.58 करोड़ निःशुल्क विद्युत कनेक्शन देकर प्रथम। (देश में 2.86 करोड़ परिवार)
● प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में 1.09 करोड़ लोगों को लाभान्वित कर प्रथम। (देश में 18.5 करोड़)
● स्वनिधि योजना: 17,33, 132 स्ट्रीट वेण्डर्स को रु. 2209.48 करोड़ का ऋण देकर देश में प्रथम।
●31.24 लाख जीएसटी पंजीयन के साथ देश में प्रथम
● 43 करोड़ 42 लाख पर्यटक फुट फाल के साथ उत्तर प्रदेश देश मे नम्बर एक। 14 लाख 34 हजार विदेशी पर्यटक।
● 1097 किलोमीटर लम्बाई के साथ उत्तर प्रदेश डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के क्षेत्र में नंबर एक
● 8726 किलोमीटर लम्बाई के साथ उत्तर प्रदेश रेलवे नेटवर्क में देश में नंबर एक
●1400 किलोमीटर की लंबाई के साथ एक्सप्रेसवे नेटवर्क के साथ देश में नंबर एक
● 75000 किलोमीटर लम्बाई के साथ कैनाल नेटवर्क में देश में नंबर एक
● 6 लाख 48 हजार तालाब एवं जलाशयों के साथ उत्तर प्रदेश देश मे नम्बर एक (6.32 लाख हेक्टेयर)
● 05 इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ देश में नंबर एक
● 200 करोड़ बार डिजिटल लेनदेन के साथ देश में नंबर एक
● गन्ना एवं चीनी, खाद्यान्न, आलू, हरी मटर, आम, दुग्ध और तिलहन उत्पादन में देश में प्रथम
● डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने में नंबर 1।
● सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना में प्रथम। (96 लाख से अधिक इकाइयां)
● अटल पेंशन योजना के तहत 75 लाख से अधिक लोगों को लाभान्वित कर प्रथम। (देश में 6 करोड़)
● ई-टेंडरिंग प्रणाली की परफॉर्मेंस में प्रथम। जेम पोर्टल पर खरीददारी करने में प्रथम।
● मनरेगा के क्रियान्वयन में देश में प्रथम। 196 करोड़ मानव दिवस का सृजन
● ई-संजीवनी पोर्टल से मरीजों के इलाज में देश में प्रथम।
● गोपालन एवं संरक्षण में देश में प्रथम। राष्ट्रीय कामधेनु अवार्ड।
● वर्ष 2020-21 में 313.591 लाख मी.टन, वर्ष 2021-22 में 338.736 लाख मी०टन एवं वर्ष 2022-23 में 362.414 लाख मीट्रिक टन दुग्ध उत्पादन कर देश में राज्य प्रथम स्थान पर है। निराश्रित गोवंश संरक्षण योजनान्तर्गत अद्यतन 7064 गौ आश्रय स्थलों में कुल 13 लाख 28 हजार गोवंश संरक्षित।
● ‘औद्योगिक पार्क रेटिंग सिस्टम’ कार्यक्रम के अंतर्गत 8 पार्कों को “लीडर्स” श्रेणी में, 11 पार्कों को “चैलेंजर्स” श्रेणी तथा 01 पार्क को “एस्पायर्स” श्रेणी में स्थान प्राप्त हुआ।
● ‘गणतन्त्र दिवस समारोह-नई दिल्ली’ में प्रदेश की ओर से प्रदर्शित की जाने वाली झांकी को व 2021,2022 में प्रथम एवं वर्ष 2023, 2024 में द्वितीय पुरस्कार।
● राष्ट्रीय जल पुरस्कार से सम्मानित। वन स्टॉप सेन्टर, लखनऊ को नारी शक्ति पुरस्कार।
●’ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में ‘अचीवर स्टेट’ ।
● एसोचैम द्वारा उत्तर प्रदेश को ‘बेस्ट स्टेट इन स्किल डेवलपमेंट’ की ‘गोल्ड मेडल ट्रॉफी ।
● सहकारिता विभाग को रकाच आर्डर ऑफ मेरिट गोल्ड अवार्ड ।
● ग्राम्य विकास विभाग को कन्वर्जेस में प्रथम पुरस्कार।
● यूपी 102 परियोजना-पुलिस आपातकालीन प्रबन्धन प्रणाली के लिए विशेष जूरी पुरस्कार।
● ईज ऑफ डुइंग बिजनेस तथा लॉजिस्टिक्स की सुलभता रैंकिंग में अचीवर्स श्रेणी प्राप्त की है।
● दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट का शुभारम्भ किया जा चुका है।
● उत्तर प्रदेश, देश में ऐसा प्रथम राज्य है, जहां सोलर चरखे से उत्पादित खादी को मान्यता दी गयी है और सोलर चरखा बुनकरों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।
● 100 प्रतिशत ग्राम ओडीएफ प्लस घोषित किए जा चुके हैं।
● नदियों के पुनरुद्धार हेतु जल संचयन में कई जनपदों को प्रथम / द्वितीय स्थान।
उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सोर्सिंग शो- UP International Trade Show(द्वितीय संस्करण) की कर्टेन रेजर सेरेमनी एवं औद्योगिक आस्थानों व ODOP CFC परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी
*08 फरवरी, प्रातः 09:30 बजे*
*लोक भवन सभागार, लखनऊ*
● टेढ़ी, मनोरमा, ससुर खदेड़ी, गोमती, अरिल, मोरवा, नाद-वाराणसी, बान, सोत- संभल,काली पूर्वीं, ईशन, बूढ़ी. पांडु, सई आदि नदियों का पुनरोद्धार।
● वर्ष 2023 में कुल 36.16 करोड़ पौधे रोपित। विगत साढ़े 06 वर्षों में 167.16 करोड़ पौधे रोपित
● 06 वर्ष में प्रदेश के कुल हरित क्षेत्र में 794 वर्ग किमी, की वृद्धि।
● भारतीय पर्यटकों आवागमन में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर रहा है। वर्ष 2018 से अप्रैल 2023 तक लगभग 140 करोड़ पर्यटक प्रदेश में आये। देश की आबादी के बराबर यहाँ पर्यटक आ चुके हैं।