Anandpal Singh encounter case आनंद सिंह एनकाउंटर कांड में 5 पुलिस कर्मियों पर हत्या का केस होगा दर्ज
1 min read
Anandpal Singh encounter case आनंद सिंह एनकाउंटर कांड में 5 पुलिस कर्मियों पर हत्या का केस होगा दर्ज
ब्यूरो रिपोर्ट
राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह एनकाउंटर के मामले में सीबीआई कोर्ट ने पुलिस जवानों के खिलाफ हत्या के केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इसमें एनकाउंटर में शामिल राजस्थान की चूरू जिले के एसपी राहुल बारहट तत्कालीन एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश चौधरी डीएसपी शूरवीर सिंह राठौड़ हेड कांस्टेबल कैलाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि पुलिस ने 24 जून 2017 की रात को राजस्थान के चुरू जिले के रतनगढ़ के मालासर गांव में श्रवण सिंह के घर में छुपे आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर किया था।
जान लीजिये धामी सरकार ने बनाया अति महत्वपूर्ण आयोग, क्या है नया आयोग
सीबीआई कोर्ट ने मामले में 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर केस चलाने के आदेश दिए हैं
ये पुलिसकर्मी वो हैं, जो 24 जून 2017 की रात को राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ के मालासर गांव में रात को श्रवण सिंह के घर छुपे बैठे आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे।
Almora bus accident अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 6 घायल
लेडी डॉन चीनू के पिता गैंगस्टर आनंदपाल सिंह ने की थी राजू ठेहट की हत्या
चीनू के पिता गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह और राजू ठेहट दोनों जानी दुश्मन थे। वर्ष 2014 में आनन्दपाल सिंह बीकानेर जेल में बंद था। आनन्दपाल सिंह को मारने के लिए राजू ठेहट ने बीकानेर जेल में हथियार पहुंचा कर गैंगवार की घटना को अंजाम दिलवाया। इस गैंगवार में आनन्दपाल सिंह तो बच गया लेकिन उसका साथी बलवीर बानूड़ा मारा गया।
Lady Don of Churu district in Rajasthan राजस्थान के लेडी डॉन चरणजीत उर्फ चीनू कौन है
राजस्थान की इस लेडी डॉन का नाम है चरणजीत सिंह उर्फ चीनू। चीनू कुख्यात गैंगस्टर रहे आनन्दपाल सिंह की बड़ी बेटी है जो कि दुबई में रहती है।चीनू के बारे में तरह-तरह की चर्चाएं चलती है चीनू आनंदपाल सिंह की बड़ी बेटी है जो दुबई में रहती है।
जून 2017 में जब पुलिस ने आनन्दपाल सिंह का एनकाउंटर किया था तब से चीनू इंडिया से बाहर है।
चीनू नागौर जिले के सांवराद गांव की रहने वाली है। गांव में उसकी दादी, चाचा, मां और छोटी बहिन रहती हैं। कुछ आपराधिक घटनाओं में पुलिस ने चीनू की भूमिका भी लिप्त मानी है लेकिन पुलिस चीनू को पकड़कर भारत लाने में कामयाब नहीं हो पाई है।
फिलहाल जिस तरह से सीबीआई ने मामले में केस दर्ज कर जांच की बात कही है। एक बार फिर से आनंदपाल सिंह एनकाउंटर का मामला सुर्खियों में आ गया है।