Char dham Yatra Uttrakhand चार धाम यात्रा में यात्रियों का टूटा रिकॉर्ड, अब तक इतने लाख यात्रियों ने किया दर्शन
1 min readचार धाम यात्रा में यात्रियों का टूटा रिकॉर्ड, अब तक इतने लाख यात्रियों ने किया दर्शन
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
चार धाम यात्रा में लगातार श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ती जा रही है अब तक चार धाम यात्रा में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री धाम में लगातार श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं 10 मई से बाबा केदारनाथ धाम में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए देश के कोने-कोने से पहुंच रहे हैं।
बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में लगातार श्रद्धालु कर रहे हैं दर्शन
गंगोत्री यमुनोत्री के साथ में केदारनाथ बद्रीनाथ धाम में जिस तरह से श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ रही है उसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह से कोई दिक्कत ना हो
31 मई तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रियाहै बंद
मई 31 में तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है लेकिन श्रद्धालु जो बिना रजिस्ट्रेशन के आ रहे हैं उन्हें ऋषिकेश के ट्रांजिट कैंप में रोका जा रहा है जैसे-जैसे यात्रा में श्रद्धालु आगे बढ़ रहे हैं वैसे ऑफलाइन के श्रद्धालुओं को भी आगे भेजा जा रहा है सबसे खास बात यही है कि अब तक 10 लाख श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं।
वहीं सुरक्षा के मद्देनजर बद्रीनाथ धाम के परिसर में 50 मीटर की दूरी में रील बनाने पर भी रोक लगा दी गई है और बिना इजाजत के रील बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है अब तक 84 बिना इजाजत के रील बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
साथ में 59 ऐसे लोग हैं जिनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है क्योंकि हुडदंग मचाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।
सरकार का कहना है कि जिस तरह से पहले चरण में 27 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है ऐसे में 14 दिन की यात्रा पूरी हो चुकी है अब तक 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
14 दिन में 200 करोड रुपए का हुआ कारोबार
वहीं अगर कारोबार के लिहाज से देखते हैं तो पूरे प्रदेश में 14 दिनों में 200 करोड रुपए का कारोबार हुआ है जो उत्साह जनक है। दुकानदारों के साथ में होटल व्यवसाईयों टैक्सी चालकों के साथ में स्थानीय लोगों के लिए भी काफी या उत्साह जनक स्थिति रही है जिस तरह से लगातार चार धाम यात्रा चल रही है ऐसे में सरकार भी तरह-तरह के इंतजाम कर रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार चार धाम यात्रा की कर रहे हैं मॉनिटरिंग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि चार धाम यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का प्रदेश सरकार हर संभव मदद कर रही है सुरक्षा के भुगतान इंतजाम किए गए हैं सभी मानकों का ध्यान रखा जा रहा है स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को भी पुख्ता किया गया है ताकि कहीं किसी तरह से किसी भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना आए उनका कहना है कि सभी की यात्रा मंगलमय हो।
यात्रा को लेकर के सरकार पूरी तरह से चौकस है आपको बता दें कि 10 मई को केदारनाथ के 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले थे तब से लगातार प्रदेश में चार धाम यात्रा जारी है।