South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

UP constable exam पेपर आउट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

1 min read

UP constable exam पेपर आउट करने वाले गिरोह का 

गाजीपुर

उ0प्र0 पुलिस आरक्षी परीक्षा 2023 में पेपर आउट कराकर नकल कराने वाले सक्रिय गिरोह का स्वाट/सर्विलांस टीम तथा थाना नोनहरा व नन्दगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया गया भंडाफोड़

08 नफर अभियुक्त गिरफ्तार तथा कब्जे से 06 लाख रूपये नगद, 21 लाख रूपये का चेक व भारी मात्रा में कूटरचित दस्तावेज तथा मोबाईल/इलेक्ट्रानिक डिवाईस बरामद।

गाज़ीपुर۔ आगामी पुलिस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बड़े पैमाने तैयारियों का दावा किया जा रहा है और इसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 17/18.02.2024 को आयोजित होने वाली उ0प्र0 पुलिस आरक्षी परीक्षा 2023 में पेपर आउट कराकर नकल कराने वाले सक्रिय गिरोह/साल्वर गैंग का स्वाट/सर्विलांस टीम तथा थाना नोनहरा/नन्दगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिरी सूचना पर भंडाफोड़ कर ग्राम मिरदादपुर थाना नोनहरा से 08 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 लाख रूपये नगद, 21 लाख रूपये का चेक, भारी मात्रा में कूटरचित दस्तावेज तथा मोबाईल/इलेक्ट्रानिक डिवाईस बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नोनहरा पर मु0अ0सं0 21/2024 धारा 419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*➡️पूछताछ का विवरण-*
हिरासत में लिये गये व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि उनका एक संगठित गिरोह है जिसमें DLW वाराणसी के रहने वाले किशन मिश्रा व सुनील मिश्रा भी शामिल हैं। इनके गिरोह द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षा केन्द्रों व अन्य स्रोतों के माध्यम से सेटिंग कर परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्रों के अलग-अलग सेट को व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करके उनके उत्तर सेटवार तैयार कर पूर्व से सेट किये गये परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के लगभग 02 घण्टे पहले ही भेज दिया जाता है। परीक्षार्थियों की सेटिंग हम लोग पहले ही अपने-अपने स्त्रोतों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उन्हें सफल होने का पूर्ण विश्वास दिलाकर कर लेते हैं। जिनसे 07-08 लाख रुपये की मोटी रकम वसूल कर हम लोग आपस में बाँट लेते हैं। कुछ परीक्षार्थी पहले ही पूरी रकम दे देते हैं, जबकि कुछ नहीं दे पाते तो उनसे हम लोग 01 लाख रूपये नकद तथा ब्लैंक चेक व उनका मूल शैक्षिक अंकपत्र व प्रमाणपत्र लेकर अपने पास रख लेते हैं।जब उनके द्वारा पूरा पैसा चुका दिया जाता है, तो उनका शैक्षिक प्रमाण पत्र व ब्लैंक चेक वापस कर दिया जाता है।

*➡️गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
1.पिन्टू यादव उर्फ गोपेश यादव उर्फ नीरज यादव उर्फ मास्टर उर्फ सिपाही पुत्र नंन्दलाल यादव उर्फ विनोद यादव निवासी ग्राम खिदिराबाद थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 29 वर्ष,
2.सोनू यादव पुत्र अमेरिका यादव निवासी ग्राम खुर्दपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर उम्र 28 वर्ष,
3.रामकरन यादव पुत्र स्व0 रामसूरत यादव निवासी ग्राम रसूलपुर कन्थवारा थाना नोनहरा गाजीपुर उम्र 28 वर्ष,
4.रमाकान्त यादव पुत्र सुरेश सिंह यादव निवासी ग्राम सहबाजकुली थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर उम्र 33 वर्ष,
5.कपिलदेव सिंह यादव पुत्र जगदीश सिंह यादव निवासी ग्राम पीथापुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर हाल पता ग्राम मिरदादपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर उम्र 34 वर्ष,
6.अभिमन्यु यादव पुत्र दुखन्ती सिंह यादव निवासी ग्राम लोकवापुर (अन्धऊ) थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 25 वर्ष,

UP ESMA,यूपी में लागू हुआ एस्मा
7.इन्द्रजीत यादव पुत्र रामबचन यादव निवासी ग्राम वार्ड नं0-04 गुरु सेवक नगर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर उम्र 25 वर्ष
8.अमित यादव पुत्र इन्द्रजीत सिंह यादव निवासी ग्राम नगवा उर्फ नौपुरा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर उम्र 22 वर्ष।

*➡️बरामदगीः-*
 06 लाख रुपये नकद व 21लाख रुपये का चेक
 17 अदद मूल शैक्षिक अंकपत्र व प्रमाण पत्र व 29 अदद उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड परीक्षा 2023 प्रवेश पत्र छायाप्रति
 05 अदद नमूना नकल चीट छायाप्रति व 08 अदद कूटरचित आधार कार्ड
 14 अदद मोबाईल, 01अदद वाईफाई राऊटर जियों कम्पनी व 01 अदद प्रिन्टर एचपी कम्पनी
 01अदद चार पहिया वाहन टाटा नेक्सान व 03 अदद मोटरसाईकिल ।

1.प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम जनपद गाजीपुर,
2.थाना नोनहरा पुलिस टीम जनपद गाजीपुर,
3.थाना नंन्दगंज पुलिस टीम जनपद गाजीपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!